Baraiya on Dalit Women Rape: कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया के ‘पट्टे वाले कुत्ते’ बयान का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि उन्होंने एक ऐसा बयान दे दिया जिसने न सिर्फ प्रदेश की राजनीति में हलचल मचा दी है बल्कि महिलाओं और दलितों की भावनाओं को भी ठेस पहुंचाई है।
इन बयानों ने बरैया न केवल धार्मिक भावनाओं को आहत किया है, बल्कि सामाजिक और राजनीतिक मर्यादाओं की सीमाओं को भी लांघ दिया है।
बरैया ने एक साक्षात्कार के दौरान बलात्कार जैसे जघन्य अपराध को धर्मग्रंथों से जोड़कर एक नया विवाद खड़ा कर दिया है।

धर्मग्रंथ और बलात्कार की थ्योरी
विधायक फूल सिंह बरैया ने दावा किया कि अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) की महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों के पीछे धार्मिक निर्देश जिम्मेदार हैं।
उन्होंने ‘रुद्रयामल तंत्र’ नामक पुस्तक का हवाला देते हुए कहा कि कुछ ग्रंथों में लिखा है कि अगर कोई दलित महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाता है, तो उसे ‘काशी तीर्थ’ के समान पुण्य मिलता है।
बरैया ने आगे तर्क दिया कि बलात्कार अक्सर सुंदरता के कारण नहीं, बल्कि इसी ‘पुण्य’ वाली मानसिकता की वजह से होते हैं।
उन्होंने विवादित टिप्पणी करते हुए कहा कि SC-ST और OBC समाज में ऐसी ‘अति सुंदर’ महिलाएं नहीं होतीं जिनसे किसी का दिमाग विचलित हो जाए, फिर भी उनके साथ अपराध होता है क्योंकि आरोपियों के मन में धार्मिक लाभ की धारणा बैठी होती है।
यहां सुनिए पूरा बयान…
दलित समाज की आड़ में राजनीति करने वाले कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया के बयान उनकी विकृत, विपत्तिजनक एवं आपराधिक मानसिकता वाली सोच को उजागर करते हैं।“खूबसूरत लड़की दिखे तो रेप हो सकता है”,“SC-ST-OBC समाज में कोई खूबसूरत लड़की नहीं होती”, “रेप से तीर्थ का पुण्य मिलता है” ये केवल… pic.twitter.com/mosfnTo4yZ
— Rahul Kothari (@RahulKothariBJP) January 17, 2026
अपराधियों की मानसिकता पर टिप्पणी
विधायक ने अपनी बात को और विस्तार देते हुए कहा कि सामूहिक बलात्कार और नन्ही बच्चियों (4 से 10 महीने) के साथ होने वाली हैवानियत के पीछे भी यही सोच काम करती है।
उनके अनुसार, अपराधी यह सोचते हैं कि ऐसे कृत्यों से उन्हें ‘तीर्थ फल’ प्राप्त होगा।
इस बयान ने समाज के हर वर्ग को झकझोर कर रख दिया है, क्योंकि बलात्कार को किसी भी तर्क से न्यायोचित ठहराना या उसे धर्म से जोड़ना अत्यंत संवेदनशील और खतरनाक माना जा रहा है।

CM बोले- राहुल गांधी करें पार्टी से बाहर
सीएम मोहन यादव ने इस बयान की कड़ी निंदा की और कहा- कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया ने समाज में ज़हर घोलने का शर्मनाक बयान दिया है। इसकी मैं कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। आज मध्य प्रदेश आ रहे राहुल गांधी से ये अपेक्षा है कि वे अपने महिला विरोधी विधायक के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई करेंगे और उन्हें पार्टी से बाहर करेंगे।
कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया ने समाज में ज़हर घोलने का शर्मनाक बयान दिया है। इसकी मैं कड़े शब्दों में निंदा करता हूँ। आज मध्य प्रदेश आ रहे राहुल गांधी से ये अपेक्षा है कि वे अपने महिला विरोधी विधायक के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई करेंगे।
-CM डॉ मोहन यादव जी#महिला_विरोधी_कांग्रेस pic.twitter.com/P4LK6yFJ3w— Dilip Ahirwar (@bjpdilipahirwar) January 17, 2026
सनातन सेना पहनाएगी जूतों की माला
बरैया के इस बयान के बाद हिंदूवादी संगठन और भारतीय जनता पार्टी भी हमलावर हो गई है।
राष्ट्रीय सनातन सेना के अध्यक्ष भगवती प्रसाद शुक्ला ने उन्हें ‘झूठ सिंह बरैया’ करार दिया।
शुक्ला ने ऐलान किया है कि बरैया जहां भी दिखेंगे, उनका मुंह काला किया जाएगा और उन्हें जूतों की माला पहनाकर सड़क पर घुमाया जाएगा।
उन्होंने इसे सनातन धर्म को बदनाम करने का कांग्रेस का एक सोचा-समझा एजेंडा बताया।
इंदौर: भांडेर विधायक फूल सिंह बरैया की विवादित टिप्पणी के विरोध में सड़कों पर उतरी भाजपा, फूल सिंह का पुतला जलाया, राहुल गांधी माफी मांगो के लगे नारे@RahulGandhi @jitupatwari @BaraiyaINC @BJP4MP @INCMP #IndoreNews #BJPProtest #PhoolSinghBaraiya #PoliticalProtest #RahulGandhi… pic.twitter.com/QK9z0Wg3BM
— People’s Update (@PeoplesUpdate) January 17, 2026
भाजपा का कड़ा रुख
वहीं, भाजपा नेता सुमित्रा वाल्मीकि ने बरैया को खुली चुनौती दी है कि वे उस ग्रंथ का प्रमाण दें जिसमें ऐसी बातें लिखी हैं।
उन्होंने इसे महिलाओं और धर्म दोनों का अपमान बताया है।
जबलपुर सहित प्रदेश के कई हिस्सों में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर बरैया के पुतले फूंके और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की।
Bhopal, Madhya Pradesh: On Congress MLA Phool Singh Baraiya’s statement, Union Minister Shivraj Singh Chouhan says, “Daughters are like goddesses to me. We cannot see daughters being divided along caste and societal lines. In our tradition, it is said that if there is any form of… pic.twitter.com/a3gtfWhpHJ
— IANS (@ians_india) January 17, 2026
कांग्रेस के भीतर भी असहजता
फूल सिंह बरैया के बयानों से उनकी अपनी पार्टी भी किनारा करती नजर आ रही है।
मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने स्पष्ट किया कि बलात्कार एक जघन्य अपराध है और अपराधी का कोई धर्म या जाति नहीं होती।
उन्होंने कहा कि ऐसे अपराधों को किसी भी तर्क से सही नहीं ठहराया जा सकता।
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भी बरैया की टिप्पणी को अनुचित बताया है।
राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि अगर कांग्रेस उन पर कार्रवाई नहीं करती, तो भाजपा इसे आगामी चुनावों में एक बड़ा मुद्दा बनाएगी।

SC-ST ‘पट्टे वाले कुत्ते’ और सरना धर्म पर विवाद
यह पहली बार नहीं है जब बरैया ने विवादित बयान दिया हो।
इससे पहले उन्होंने आरक्षित सीटों से चुनाव जीतकर आने वाले SC-ST सांसदों और विधायकों की तुलना ‘पट्टे वाले कुत्तों’ से की थी।
उन्होंने कहा था कि ये प्रतिनिधि सदन में जाकर न तो जनता के हित में भौंक सकते हैं और न ही काट सकते हैं।
#WATCH | Madhya Pradesh: Congress MLA Phool Singh Baraiya says, “… Babasaheb Ambedkar regretted greatly that if there had been a separate electorate… We say, why don’t our MLAs, our MPs speak up? Because they have come from a joint electorate. They cannot speak. Babasaheb… pic.twitter.com/HFOMoiUIRl
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) January 14, 2026
साथ ही, उन्होंने आदिवासियों को हिंदू धर्म छोड़कर ‘सरना धर्म’ अपनाने की सलाह दी थी, जिसे समाज को बांटने वाली राजनीति के रूप में देखा जा रहा है।


