HomebreakingnewsTOP NEWS: नितिन नबीन ने भरा नामांकन, हाईकोर्ट का कुलदीप सेंगर की...

TOP NEWS: नितिन नबीन ने भरा नामांकन, हाईकोर्ट का कुलदीप सेंगर की सजा पर रोक से इनकार

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 14 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

जम्मू–कश्मीर में आतंकी मुठभेड़ में घायल जवान शहीद: जैश के 3 आतंकियों की तलाश दूसरे दिन भी जारी

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में आतंकियों की तलाश के दौरान रविवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी।

इस दौरान 8 जवान घायल हो गए थे। इनमें से एक जवान की सोमवार को इलाज के दौरान मौत हो गई।

शहीद जवान की पहचान हवलदार गजेंद्र सिंह के रूप में हुई है।

किश्तवाड़ में दूसरे दिन भी सर्च ऑपरेशन जारी है। अधिकारियों के मुताबिक, जंगलों में पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े 2 से 3 आतंकी छिपे हुए हैं।

आतंकियों को पकड़ने के लिए सेना, पुलिस और अर्धसैनिक बलों की कई टीमें इलाके में तैनात हैं।

ड्रोन और स्निफर डॉग्स की मदद से जंगलों में तलाशी ली जा रही है।

दरअसल, सेना ने रविवार को किश्तवाड़ के तरू बेल्ट में मंडराल-सिंहपोरा के पास सोनार गांव के जंगलों में ऑपरेशन त्राशी-1 शुरू किया था। इसी दौरान आतंकियों से मुठभेड़ हो गई थी।

हाईकोर्ट का कुलदीप सेंगर की सजा पर रोक से इनकार

दिल्ली हाईकोर्ट ने सोमवार को रेपिस्ट कुलदीप सिंह सेंगर की सजा निलंबन की मांग वाली याचिका खारिज कर दी।

उसे उन्नाव रेप पीड़ित के पिता की पुलिस हिरासत में मौत मामले में ट्रायल कोर्ट ने 10 साल के कठोर कारावास और 10 लाख रुपए जुर्माने की सजा सुनाई थी।

हाईकोर्ट ने कहा था कि परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य की हिरासत में मौत के मामले में कोई नरमी नहीं बरती जा सकती।

सेंगर के भाई अतुल सिंह सेंगर और पांच अन्य लोगों को भी 10 साल की जेल की सजा दी गई थी।

इसी फैसले के खिलाफ सेंगर ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।

सेंगर ने दलील दी थी कि वह इस केस में करीब 9 साल जेल में रह चुका है और अब सिर्फ 11 महीने की सजा बाकी है।

पीड़ित की ओर से वकील महमूद प्राचा ने जमानत का कड़ा विरोध किया। उन्होंने कोर्ट को बताया था कि सेंगर को जमानत मिलने से पीड़ित और उसके परिवार को खतरा है।

इससे पहले 23 दिसंबर को उम्रकैद की सजा काट रहे भाजपा के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को दिल्ली हाईकोर्ट ने बेल दे दी थी।

इसका विरोध हुआ था, पीड़ित परिवार और सामाजिक संगठन सड़कों पर उतर आए थे।

नितिन नबीन का भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनना तय: आज भरेंगे नामांकन

भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनना तय है।

आज वे पार्टी के 12वें राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए दोपहर 2 से 4 बजे के बीच दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में नामांकन दाखिल करेंगे।

अगर केवल एक नामांकन सही पाया गया, तो चुनाव अधिकारी निर्विरोध अध्यक्ष घोषित कर देंगे।

अगर दो फॉर्म आए तो 20 तारीख को वोटिंग होगी।

इस दौरान पार्टी के लगभग सभी मुख्यमंत्री, राज्य इकाई प्रमुख और वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।

भाजपा ने 16 जनवरी को राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था।

नितिन को 14 दिसंबर 2025 को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया था।

दिल्ली-एनसीआर में भूकंप, 2.8 तीव्रता के आए झटकों ने लोगों का डराया

सोमवार (19 जनवरी) की सुबह दिल्ली-एनसीआर में अचानक धरती हिलने से लोग घबरा गए. सुबह करीब 8 बजकर 44 मिनट पर लोगों ने भूकंप के हल्के झटके महसूस किए।

कई इलाकों में लोग घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए. हालांकि झटके हल्के थे, इसलिए किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.8 मापी गई।

भूकंप का केंद्र उत्तर दिल्ली में बताया गया है. राहत की बात यह रही कि भूकंप की तीव्रता कम थी, इसी वजह से बड़ा नुकसान नहीं हुआ।

दिल्ली भूकंप के लिहाज से संवेदनशील इलाकों में गिनी जाती है. राजधानी हाई रिस्क वाले सिस्मिक जोन-4 में आती है।

ऐसे में हल्के झटकों के बाद भी लोगों का डरना स्वाभाविक है।

फिलहाल दिल्ली-एनसीआर में हालात सामान्य हैं और किसी भी तरह के नुकसान की पुष्टि नहीं हुई है।

विजय शाह केस की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज: कर्नल सोफिया कुरैशी को बताया था आतंकियों की बहन

पिछले साल 11 मई 2025 को मध्यप्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह ने एक कार्यक्रम में कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर विवादित टिप्पणी की थी।

उन्होंने कुरैशी को आतंकवादियों की बहन बता दिया था। इस बयान को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी।

सुप्रीम कोर्ट में विजय शाह के बयान मामले पर पिछले साल 28 जुलाई को सुनवाई हुई थी।

इसके छह महीने बाद आज सुप्रीम कोर्ट में इस केस की सुनवाई होगी।

जुलाई में हुई सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने मंत्री विजय शाह की ऑनलाइन माफी पर फटकार लगाई थी।

टी-20 वर्ल्डकप-बांग्लादेश भारत में खेलेगा या नहीं, 21 को फैसला

ICC ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) को 21 जनवरी तक यह स्पष्ट करने को कहा है कि वह 2026 टी-20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेगा या नहीं और क्या उसकी टीम भारत आकर मैच खेलेगी।

ईएसपीएन क्रिक इन्फो के मुताबिक ICC ने शनिवार (17 जनवरी) को ढाका में हुई बैठक में यह समय-सीमा बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) को बता दी है।

यह एक हफ्ते में ICC और BCB के बीच दूसरी बैठक थी। इसमें BCB ने साफ किया कि वह टी-20 वर्ल्ड कप खेलना चाहता है, लेकिन भारत के बाहर।

BCB का कहना है कि भारत में खेलने को लेकर टीम की सुरक्षा को लेकर चिंता है।

BCB ने सुझाव दिया कि टूर्नामेंट के को-होस्ट श्रीलंका में उनके मैच कराए जाएं। हालांकि, ICC अपने फैसले पर अड़ा हुआ है।

ICC ने साफ कहा है कि टूर्नामेंट का शेड्यूल नहीं बदला जाएगा और बांग्लादेश को ग्रुप C में ही खेलना होगा।

अगर बांग्लादेश ने इनकार किया तो विकल्प तैयार मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अब ICC अंतिम फैसला BCB पर छोड़ रही है।

MP वेदर: ठंड से मिलेगी राहत, 22-23 जनवरी के बाद बूंदा-बांदी के आसार

मध्य प्रदेश में रविवार को भोपाल, नर्मदापुरम समेत कई जिलों में बादल रहे।

मौसम विभाग की माने तो अगले 2 दिन तक तेज ठंड से राहत मिलेगी, फिर बूंदा-बांदी होने के आसार हैं। सुबह कोहरा भी रहेगा।

सोमवार सुबह ग्वालियर, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना और सतना में मध्यम कोहरा छाया रहा।

वहीं, भोपाल, इंदौर, उज्जैन समेत एक दर्जन से ज्यादा जिलों में हल्का कोहरा देखने को मिला।

दूसरी ओर, पारे में भी गिरावट देखने को मिली है।

- Advertisement -spot_img