Homeन्यूजसोफिया कुरैशी केस में मंत्री विजय शाह को फटकार, चलेगा मुकदमा? सुप्रीम...

सोफिया कुरैशी केस में मंत्री विजय शाह को फटकार, चलेगा मुकदमा? सुप्रीम कोर्ट ने MP सरकार से मांगा जवाब

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 14 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Supreme Court on Vijay Shah मध्य प्रदेश के कद्दावर मंत्री विजय शाह और भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी से जुड़ा विवाद अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच गया है।

सोमवार, 19 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई ने स्पष्ट कर दिया कि सार्वजनिक मंचों से दिए गए अपमानजनक बयानों के लिए केवल ‘ऑनलाइन माफी’ पर्याप्त नहीं है।

चीफ जस्टिस सूर्यकांत की अगुवाई वाली बेंच ने दो टूक कहा कि अब माफी मांगने में बहुत देर हो चुकी है।

सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी: “आप बेनकाब हो चुके हैं”

सोमवार को हुई सुनवाई के दौरान विजय शाह के वकीलों ने कोर्ट को बताया कि उनके मुवक्किल ने सोशल मीडिया और वीडियो के माध्यम से कई बार माफी मांगी है।

इस पर कोर्ट ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा, “आप एक पब्लिक फिगर हैं। आप लोगों के सामने पूरी तरह बेनकाब हो चुके हैं। बोलते समय आपको अपने शब्दों का चयन सावधानी से करना चाहिए था।”

कोर्ट ने आगे कहा कि माफी मांगने का एक समय होता है। जब मामला कानूनी पेचीदगियों में फंस गया और जांच पूरी हो गई, तब माफी मांगना केवल कार्रवाई से बचने का एक रास्ता नजर आता है। कोर्ट ने इसे गंभीरता से लेते हुए कहा कि यह मामला अब केवल माफी से शांत होने वाला नहीं है। अब बहुत देर हो चुकी है।

Vijay Shah controversy, Colonel Sophia Qureshi, Congress protest, Operation Sindoor, BJP apology, Jeetu Patwari,
Vijay Shah controversy

राज्य सरकार को 2 हफ्ते का अल्टीमेटम

इस मामले में सबसे महत्वपूर्ण पहलू ‘अभियोजन की मंजूरी’ (Prosecution Sanction) का है।

विशेष जांच दल (SIT) ने अपनी जांच पूरी कर ली है और रिपोर्ट सौंप दी है, लेकिन मध्य प्रदेश सरकार ने अब तक मंत्री के खिलाफ मुकदमा चलाने की औपचारिक अनुमति नहीं दी है।

सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार की इस सुस्ती पर कड़ी नाराजगी जताई।

सरकार की ओर से तर्क दिया गया कि चूंकि मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित था, इसलिए उन्होंने कोई कदम नहीं उठाया।

बेंच ने इस तर्क को खारिज करते हुए निर्देश दिया कि सरकार 2 सप्ताह के भीतर तय करे कि वह मंत्री पर मुकदमा चलाने की मंजूरी देती है या नहीं।

क्या था पूरा विवाद?

विवाद की जड़ें 11 मई 2025 की उस सभा में हैं, जब मंत्री विजय शाह इंदौर के महू स्थित रायकुंडा गांव में ‘हलमा’ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

‘ऑपरेशन सिंदूर’ और पहलगाम में हुए आतंकी हमलों का जिक्र करते हुए शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक और विवादित टिप्पणी की थी।

उन्होंने आतंकियों के संदर्भ में बात करते हुए कर्नल सोफिया को लेकर ऐसी शब्दों का प्रयोग किया, जिसे सेना और नारी शक्ति के अपमान के तौर पर देखा गया।

इस बयान के बाद देशभर में आक्रोश फैल गया था और विजय शाह का काफी विरोध भी हुआ।

तीन बार मांगी माफी, फिर भी राहत नहीं

विजय शाह ने इस मामले को शांत करने के लिए एक नहीं बल्कि तीन बार सार्वजनिक रूप से माफी मांगी थी:

  • 13 मई 2025: कर्नल सोफिया को ‘सैल्यूट’ किया और कहा कि विपरीत परिस्थितियों में मुंह से कुछ गलत निकल गया।
  • 14 मई 2025: खुद को ‘शर्मिंदा’ बताते हुए कहा कि सोफिया जी ने जाति-धर्म से ऊपर उठकर काम किया है।
  • 23 मई 2025: एक वीडियो जारी कर इसे ‘भाषाई भूल’ करार दिया और हाथ जोड़कर देशवासियों से क्षमा मांगी।

हालांकि, कानूनी विशेषज्ञों का मानना है कि चूंकि मामला हाईकोर्ट के हस्तक्षेप के बाद दर्ज हुआ और इसमें सेना की गरिमा शामिल थी, इसलिए व्यक्तिगत माफी कानूनी दंड से बचने का आधार नहीं बन सकी।

Vijay Shah Colonel Sophia

विवाद की टाइमलाइन: 11 मई से अब तक

इस केस की रफ्तार ने मध्य प्रदेश की राजनीति को हिलाकर रख दिया है:

  1. 11 मई 2025: महू में विवादित बयान दिया गया।
  2. 14 मई 2025: हाईकोर्ट के आदेश पर मानपुर थाने में FIR दर्ज हुई।
  3. 19 मई 2025: सुप्रीम कोर्ट ने पहली बार दखल दिया और SIT का गठन किया।
  4. मई-जुलाई 2025: SIT ने महू, इंदौर और जबलपुर में गवाहों के बयान लिए और मंत्री से पूछताछ की।
  5. 19 जनवरी 2026: सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से जवाब मांगा और माफी को खारिज किया।
Vijay Shah controversy, Colonel Sophia Qureshi, Congress protest, Operation Sindoor, BJP apology, Jeetu Patwari,
Vijay Shah controversy

राजनीति और मर्यादा का सबक

यह मामला दर्शाता है कि देश की रक्षा करने वाली बेटियों और सेना के सम्मान के साथ खिलवाड़ करने पर कानून किसी को नहीं बख्शता, चाहे वह कितने भी बड़े पद पर क्यों न बैठा हो।

अब सबकी नजरें मध्य प्रदेश सरकार के अगले कदम पर हैं।

क्या सरकार अपने मंत्री के खिलाफ मुकदमा चलाने की हरी झंडी देगी? इसका फैसला आने वाले दो हफ्तों में हो जाएगा।

- Advertisement -spot_img