HomeTrending Newsरिंकू सिंह की बढ़ी मुश्किलें: भगवान को 'मॉडर्न' अवतार में दिखाना पड़ा...

रिंकू सिंह की बढ़ी मुश्किलें: भगवान को ‘मॉडर्न’ अवतार में दिखाना पड़ा भारी, करणी सेना ने की शिकायत

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 14 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Rinku Singh AI Video Controversy: ‘मैच फिनिशर’ के नाम से मशहूर भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह एक बड़े विवाद में फंस गए हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज की तैयारियों में जुटे रिंकू के खिलाफ उनके गृहनगर अलीगढ़ में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की शिकायत दर्ज की गई है।

विवाद की जड़ एक AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) वीडियो है, जिसे रिंकू ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया था।

Rinku Singh AI Video Controversy

क्या है पूरा मामला?

हाल ही में रिंकू सिंह ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया।

इस वीडियो की शुरुआत रिंकू सिंह के क्रिकेट मैदान पर शानदार शॉट लगाने से होती है, जिस पर लिखा आता है— “तुम्हें क्रिकेटर किसने बनाया?”

इसके तुरंत बाद वीडियो में भगवान का एक आधुनिक या ‘कूल’ अवतार दिखाया गया है।

वीडियो में भगवान हनुमान को काले चश्मे पहनकर एक थार (SUV) गाड़ी चलाते हुए दिखाया गया है।

उसी कार में पीछे की सीट पर भगवान शिव, भगवान विष्णु और भगवान गणेश भी काला चश्मा पहने बैठे नजर आ रहे हैं।

बैकग्राउंड में एक अंग्रेजी गाना बज रहा है।

वीडियो का उद्देश्य यह दिखाना था कि रिंकू की सफलता के पीछे इन देवताओं का हाथ है, लेकिन इसे पेश करने के तरीके (भगवानों का मॉडर्न अवतार और अंग्रेजी गाना) ने विवाद खड़ा कर दिया।

करणी सेना का कड़ा विरोध

वीडियो के वायरल होते ही ‘करणी सेना’ ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई।

संगठन के अलीगढ़ जिलाध्यक्ष सुमित तोमर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सासनी गेट थाने पहुंचकर रिंकू सिंह के खिलाफ प्रदर्शन किया

करणी सेना का आरोप है कि रिंकू ने सनातन धर्म के आराध्य देवों का मजाक उड़ाया है।

सुमित तोमर ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि रिंकू सिंह अपनी आईपीएल टीम (KKR) के मालिक शाहरुख खान के प्रभाव में आकर ‘जिहादी’ मानसिकता का परिचय दे रहे हैं।

उन्होंने कहा, “हमारे देवी-देवताओं को काला चश्मा पहनाकर और अंग्रेजी गानों पर थिरकते हुए दिखाना करोड़ों हिंदुओं की आस्था का अपमान है। इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”

संगठन ने मांग की है कि रिंकू सिंह सार्वजनिक रूप से हाथ जोड़कर माफी मांगें, अन्यथा वे सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

पुलिस और सोशल मीडिया की प्रतिक्रिया

मामले की गंभीरता को देखते हुए सासनी गेट थाना प्रभारी ने बताया कि उन्हें शिकायत प्राप्त हो गई है।

पुलिस फिलहाल वीडियो की सत्यता और उस प्लेटफॉर्म की जांच कर रही है जहां इसे पोस्ट किया गया था।

जांच के बाद ही कोई कानूनी कदम उठाया जाएगा।

वहीं, सोशल मीडिया पर लोग दो गुटों में बंटे नजर आ रहे हैं।

Rinku Singh AI Video Controversy

रिंकू के समर्थकों का कहना है कि उनकी नीयत साफ थी और वे सिर्फ भगवान का आभार जताना चाहते थे।

दूसरी ओर, आलोचकों का मानना है कि क्रिएटिविटी के नाम पर भगवानों को इस तरह दिखाना गलत है।

- Advertisement -spot_img