Homeन्यूजपहले चढ़ाई माला फिर फोड़ा नारियल: बुरहानपुर में सिस्टम से हारे किसान...

पहले चढ़ाई माला फिर फोड़ा नारियल: बुरहानपुर में सिस्टम से हारे किसान ने की कलेक्ट्रेट गेट की पूजा

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 14 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Burhanpur Farmer Protest: मंगलवार को बुरहानपुर कलेक्ट्रेट परिसर में एक ऐसा नजारा देखने को मिला जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया।

आमतौर पर लोग सरकारी दफ्तरों में फाइलें लेकर चक्कर काटते नजर आते हैं, लेकिन नागझरी पंचायत के ग्राम गुलई निवासी किसान लखन पटेल फूल-माला लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे।

लखन ने यहां गेट पर नारियल फोड़कर बाकायदा पूजा-अर्चना की। जिसके बाद यहां लोगों की भीड़ लग गई।

क्या है पूरा मामला?

लखन पटेल का यह अनोखा कदम कोई खुशी का इजहार नहीं, बल्कि सिस्टम के खिलाफ उनका दर्द और आखिरी उम्मीद है।

लखन ने अपनी ग्राम पंचायत से जुड़ी कुछ जानकारियां प्राप्त करने के लिए सूचना के अधिकार (RTI) के तहत आवेदन दिया था।

Burhanpur Farmer Protest, Burhanpur News, MP news, MP Farmer Protest, RTI Corruption MP, Lakkhan Patel Burhanpur, Collectorate Temple Protest, Madhya Pradesh, unique Protest

उनका आरोप है कि पंचायत सचिव विजय महाजन ने उन्हें करीब एक महीने तक जानकारी देने के नाम पर परेशान किया और इधर-उधर भटकाया।

भ्रष्टाचार और अधिक शुल्क का आरोप:

किसान का कहना है कि सूचना का अधिकार कानून के तहत फोटोकॉपी का शुल्क ₹2 प्रति पेज निर्धारित है, लेकिन उनसे ₹12 प्रति पेज के हिसाब से कुल ₹6180 वसूल लिए गए।

यह न केवल नियमों का उल्लंघन है, बल्कि एक आम ग्रामीण की जेब पर सीधा डाका है।

Burhanpur Farmer Protest, Burhanpur News, MP news, MP Farmer Protest, RTI Corruption MP, Lakkhan Patel Burhanpur, Collectorate Temple Protest, Madhya Pradesh, unique Protest

अधिकारियों की बेरुखी:

हैरानी की बात यह है कि जब किसान ने इस आर्थिक शोषण की शिकायत जनपद पंचायत के सीईओ और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से की, तो उन्हें इंसाफ मिलने के बजाय कथित तौर पर धमकाया गया।

हार मानकर लखन पटेल ने कलेक्ट्रेट को ‘भगवान रूपी कलेक्टर का मंदिर’ मान लिया और गेट पर ही मत्था टेक दिया।

उनका मानना है कि अब शायद इस ‘मंदिर’ में उनकी सुनवाई हो जाए।

Burhanpur Farmer Protest, Burhanpur News, MP news, MP Farmer Protest, RTI Corruption MP, Lakkhan Patel Burhanpur, Collectorate Temple Protest, Madhya Pradesh, unique Protest

इस मामले ने अब राजनीतिक मोड़ भी ले लिया है।

कांग्रेस के ग्रामीण जिला अध्यक्ष रविंद्र महाजन ने इस पर संज्ञान लेते हुए कलेक्टर हर्ष सिंह से शिकायत करने की बात कही है।

फिलहाल, यह वाकया पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है कि एक नागरिक को अपनी जायज बात मनवाने के लिए इस तरह का रास्ता अपनाना पड़ रहा है।

- Advertisement -spot_img