AR Rahman Anup Jalota Controversy: म्यूजिल लीजेंड ए. आर. रहमान के “काम न मिलने के पीछे सांप्रदायिक कारण” वाले बयान पर बॉलीवुड में बहस छिड़ी हुई है।
अब इसी बीच भजन सम्राट अनूप जलोटा ने बेहद तीखी प्रतिक्रिया दी है।
जलोटा ने रहमान को सलाह देते हुए कहा है कि अगर उन्हें लगता है कि मुस्लिम होने की वजह से उन्हें काम नहीं मिल रहा, तो उन्हें फिर से हिंदू बन जाना चाहिए।

अनूप जलोटा का पलटवार: “वापस हिंदू बन जाएं रहमान”
भजन सम्राट अनूप जलोटा ने रहमान के इस दावे को पूरी तरह से नकार दिया।
जलोटा ने याद दिलाया कि रहमान का जन्म एक हिंदू परिवार में हुआ था (दिलीप कुमार के रूप में) और बाद में उन्होंने इस्लाम अपनाया।
जलोटा ने कहा, “अगर उन्हें लगता है कि मजहब उनके करियर के आड़े आ रहा है, तो उन्हें घर वापसी कर लेनी चाहिए। उन्हें हिंदू बनकर देखना चाहिए कि क्या तब उन्हें फिल्में मिलने लगेंगी।”
Anup Jalota: If AR Rahman feels that he is not getting work because he is a Muslim then he should convert and become Hindu again….😂😂😂😂 pic.twitter.com/1NXBg5H2Hs
— Incognito (@Incognito_qfs) January 20, 2026
जलोटा ने आगे कहा कि बॉलीवुड एक ऐसी जगह है जहां केवल हुनर की कद्र होती है, धर्म की नहीं।
उन्होंने इसे एक खतरनाक टिप्पणी करार देते हुए कहा कि रहमान को इस तरह की बातें करके इंडस्ट्री के माहौल को खराब नहीं करना चाहिए।
ए.आर. रहमान का वो बयान जिसने मचाया बवाल
पूरे विवाद की जड़ ए.आर. रहमान का वह इंटरव्यू है, जिसमें उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री के बदलते माहौल पर बात की थी।
रहमान ने कहा था कि पिछले 8 सालों में सत्ता बदलने के साथ-साथ निर्णय लेने वाले लोग भी बदल गए हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ ‘सांप्रदायिक’ कारणों की वजह से उन्हें दरकिनार किया जा रहा है।
🚨 SHOCKING STATEMENT BY A.R RAHMAN
“Chhaava is a divisive film, it cashed on divisiveness. Urdu was the mother of Hindi film music in 1960s and 1970s”
“I have stopped getting work bcoz of shift in Power in India 🇮🇳”#ARRahman #Chhaava pic.twitter.com/s6CxfvFtGN
— Kushal Sharma (@KushalSharma_89) January 17, 2026
पूरा बयान यहां पढ़ें…
कंगना रनौत का तीखा हमला: “नफरत में अंधे हुए रहमान”
अभिनेत्री और सांसद कंगना रनौत ने भी इस विवाद में रहमान पर ‘दोहरा मापदंड’ अपनाने का आरोप लगाया था।
कंगना ने खुलासा किया कि उन्होंने अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ के नरेशन के लिए रहमान से संपर्क किया था, लेकिन रहमान ने इसे ‘प्रोपगेंडा फिल्म’ बताते हुए इनकार कर दिया।
कंगना ने लिखा, “आप अपनी नफरत में अंधे हो चुके हैं। मुझे आपके लिए अफसोस होता है।”

जावेद अख्तर और शान की राय: क्या वाकई भेदभाव है?
गीतकार जावेद अख्तर ने रहमान के दावे को खारिज करते हुए तर्क दिया कि उनकी व्यस्तता और ‘ऑस्कर विनर’ का टैग ही शायद निर्माताओं को उनसे दूर रखता है।
उन्होंने कहा कि छोटे निर्माता रहमान के पास जाने से झिझकते हैं, इसमें कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है।
Mumbai: On singer A. R. Rahman statement, lyricist Javed Akhtar says, “…Rahman is such a great personality that small producers may even feel hesitant to approach him..” pic.twitter.com/qekQi1sGBT
— IANS (@ians_india) January 16, 2026
वहीं, सिंगर शान ने उदाहरण देते हुए कहा कि अगर बॉलीवुड में मजहब के आधार पर काम मिलता, तो शाहरुख, सलमान और आमिर खान जैसे सितारे आज इस मुकाम पर नहीं होते।
रहमान की सफाई: “भारत मेरी प्रेरणा और मेरा घर”
विवाद गहराता देख ए.आर. रहमान ने सोशल मीडिया पर स्पष्टीकरण जारी किया।
उन्होंने कहा कि उनका मकसद किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था।
रहमान ने भारत को अपना गुरु और प्रेरणा बताया और कहा कि कभी-कभी इरादों को गलत समझ लिया जाता है।
उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें भारतीय होने पर गर्व है क्योंकि यह देश उन्हें अभिव्यक्ति की आजादी देता है।


