Pachor Car Accident: राजगढ़। पचोर के पास सोमवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे हुए एक सड़क हादसे में पति-पत्नी सहित तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
पचोर पुलिस के मुताबिक अयोध्या (यूपी) से वापस सोलापुर (महाराष्ट्र) लौट रहे कार सवारों की कार सरेड़ी गांव के पास खड़े कंटेनर में जा घुसी।
इस भयानक हादसे में अत्तार रमिला (30 वर्ष) पति मजबूल अहमद, हमजी खान (35 वर्ष) पिता आमीन अत्तार, भगवान दगड़ू पवार (32 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं, दिलावर और अनिल पाटिल नामक दो अन्य लोग गंभीर घायल हो गए, जिन्हें पचोर शासकीय अस्पताल में पुलिस की मदद से इलाज के लिए लाया गया।
पचोर शासकीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें शाजापुर रेफर किया गया है।
पचोर के समीप हादसा (Pachor Car Accident) होने के बाद पुलिस ने महाराष्ट्र में मृतकों के परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने परिवार के सदस्यों को महाराष्ट्र से बुलाया है।
मृतकों के परिजनों ने फोन पर पुलिस को बताया कि दुर्घटना में घायल और मृतक एक ही कंपनी में काम करते हैं।
सोलापुर (महाराष्ट्र) के रहने वाले भगवान पवार के साथ सभी अयोध्या घूमने के लिए गए थे।
भगवान पवार ने उन्हें रविवार की शाम फोन पर अयोध्या से वापस लौटने की जानकारी दी थी।
रमिला और हमजी पति-पत्नी हैं और हादसे का शिकार हुई कार भगवान पवार ही चला रहे थे।
पचोर पुलिस के अनुसार दोनों घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें शाजापुर से भी 11 बजे इंदौर के लिए रेफर कर दिया गया है।
दुर्घटना इतनी भीषण थी कि पुलिस ने आसपास जमा हुई भीड़ की मदद से कार के दरवाजे को तोड़कर घायलों को बाहर निकाला।