Homeएंटरटेनमेंटसनी देओल की 'बॉर्डर 2' ने तोड़ा 'धुरंधर' और 'छावा' का रिकॉर्ड,...

सनी देओल की ‘बॉर्डर 2’ ने तोड़ा ‘धुरंधर’ और ‘छावा’ का रिकॉर्ड, 3 दिन में कमाए ₹129 करोड़!

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 14 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Border 2 Box Office Collection: भारतीय सिनेमा में जब भी देशभक्ति और युद्ध पर आधारित फिल्मों की बात होती है, तो 1997 में आई ‘बॉर्डर’ का नाम सबसे पहले जहन में आता है।

अब करीब 29 साल बाद, सनी देओल ने एक बार फिर ‘बॉर्डर 2’ के जरिए बॉक्स ऑफिस पर वो सुनामी ला दी है, जिसने पिछले कई बड़े रिकॉर्ड्स को पीछे छोड़ दिया है।

23 जनवरी 2026 को रिलीज हुई इस फिल्म ने अपने पहले वीकेंड (तीन दिनों) में ही 129.89 करोड़ रुपये का बड़ा कलेक्शन कर लिया है।

इसी के साथ 68 साल की उम्र में सनी देओल भारत के सबसे बड़े एक्शन स्टार बनकर उभरे हैं।

बॉक्स ऑफिस पर हर दिन बढ़ती रफ्तार

‘बॉर्डर 2’ की शुरुआत उम्मीद के मुताबिक दमदार रही।

फिल्म ने शुक्रवार (ओपनिंग डे) को 32.10 करोड़ रुपये के साथ खाता खोला।

शनिवार को दर्शकों की संख्या में भारी बढ़ोतरी देखी गई और फिल्म ने 40.59 करोड़ रुपये बटोरे।

लेकिन असली ‘धमाका’ रविवार को हुआ, जब फिल्म ने 57.20 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड तोड़ कमाई की।

इस जबरदस्त उछाल के साथ फिल्म ने साल 2026 का सबसे बड़ा ओपनिंग वीकेंड अपने नाम किया।

साथ ही कई बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों जैसे ‘बाहुबली 2’, ‘दंगल’ और ‘गदर 2’ के तीसरे दिन के रिकॉर्ड्स को भी पीछे छोड़ दिया।

‘धुरंधर’ और ‘छावा’ को पछाड़ा

बॉक्स ऑफिस की इस रेस में सनी देओल ने 2025 की बड़ी हिट फिल्मों ‘धुरंधर’ और ‘छावा’ को पछाड़ दिया है।

जहां ‘धुरंधर’ ने अपने पहले वीकेंड में 103 करोड़ रुपये कमाए थे, वहीं ‘बॉर्डर 2’ ने उसे काफी पीछे छोड़ दिया है।

ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि 1300 करोड़ की धुरंधर और 800 करोड़ की छावा जैसी फिल्मों को अब बॉर्डर 2 से कड़ी टक्कर मिल रही है।

Dhurandhar film, Pakistan FIR, Ranveer Singh, Akshaye Khanna, Benazir Bhutto, Pakistan Peoples Party, PPP, Aditya Dhar, Gulf countries ban, Box office collection, Karachi court, India-Pakistan dispute

थिएटर में फैंस की भीड़

रविवार को फैंस का उत्साह तब सातवें आसमान पर पहुंच गया जब खुद सनी देओल और अहान शेट्टी मुंबई के फेमस गेयटी-गैलेक्सी थिएटर पहुंचे।

जैसे ही सनी देओल ने हॉल में कदम रखा, दर्शकों ने खड़े होकर तालियों और सीटियों से उनका स्वागत किया।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे फैंस अपने पसंदीदा ‘मेजर कुलदीप सिंह’ को देखने के लिए बेताब थे।

सनी देओल ने भी हाथ जोड़कर दर्शकों का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह प्यार पूरी टीम के लिए अनमोल है।

दमदार स्टारकास्ट और निर्देशन

अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी इस फिल्म की सफलता के पीछे सिर्फ पुरानी यादें (Nostalgia) ही नहीं, बल्कि एक तगड़ी स्टारकास्ट भी है।

फिल्म में सनी देओल के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी ने अपनी अदाकारी से जान फूंक दी है।

भूषण कुमार और जेपी दत्ता द्वारा निर्मित यह फिल्म विजुअल इफेक्ट्स और इमोशन्स का एक बेहतरीन मिश्रण है।

भविष्य की संभावनाएं

‘बॉर्डर 2’ ने महज तीन दिनों में ही सनी देओल के करियर की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म होने का तमगा हासिल कर लिया है।

इसने ‘जाट’ और मूल ‘गदर’ के लाइफटाइम कलेक्शन को पार कर लिया है।

अगर फिल्म का यह ग्राफ वर्किंग डेज (सोमवार से गुरुवार) में भी बरकरार रहता है, तो इसे 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने में ज्यादा समय नहीं लगेगा।

देशभक्ति के जज्बे से लबरेज यह फिल्म फिलहाल बॉक्स ऑफिस की इकलौती बादशाह बनी हुई है।

- Advertisement -spot_img