Homeन्यूजसावधान! आ रही है बारिश: बदलेगा मौसम का मिजाज, भोपाल-ग्वालियर समेत कई...

सावधान! आ रही है बारिश: बदलेगा मौसम का मिजाज, भोपाल-ग्वालियर समेत कई जिले भीगेंगे

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 14 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

MP Weather Update Today: मध्यप्रदेश इस समय ठंड और घने कोहरे की दोहरी मार झेल रहा है।

सोमवार की सुबह प्रदेश के बड़े हिस्से में दृश्यता (Visibility) इतनी कम रही कि यातायात की रफ्तार थम गई।

खासकर रीवा और शहडोल संभागों में हालात काफी गंभीर रहे।

रीवा में जहां 50 मीटर के बाद कुछ भी देख पाना मुश्किल था, वहीं शहडोल में तो गणतंत्र दिवस की सुबह विजिबिलिटी शून्य के करीब यानी महज 5 मीटर तक सिमट गई।

MP Weather Update Today, MP Weather Update, MP Weather, mp news, Fog in Madhya Pradesh, Rain Alert, Bhopal, Gwalior, Jabalpur, Rajgarh, Lowest Temperature, dense fog, Low Visibility, Shahdol, Rewa,

देशभक्ति का जज्बा नहीं हुआ कम

भले ही मौसम की मार ने आम जनजीवन को प्रभावित किया, लेकिन गणतंत्र दिवस के उत्साह में कोई कमी नहीं आई।

घने कोहरे और कड़ाके की ठंड के बीच भी स्कूली बच्चे और नागरिक तिरंगा फहराने के लिए बाहर निकले।

सड़कों पर सन्नाटा जरूर था, लेकिन स्कूलों और सरकारी दफ्तरों में देशभक्ति के गीतों की गूंज सुनाई दी।

प्रशासन ने खराब दृश्यता को देखते हुए वाहन चालकों को फॉग लाइट का इस्तेमाल करने और सुरक्षित रफ्तार बनाए रखने की सलाह दी है।

राजगढ़ सबसे ठंडा

बीती रात मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में कड़ाके की ठंड रही, जहां न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

ग्वालियर भी पीछे नहीं रहा, वहां पारा 7.8 डिग्री तक लुढ़क गया।

प्रदेश के अन्य हिस्सों जैसे दतिया, शिवपुरी और पचमढ़ी में भी तापमान 8 से 9 डिग्री के बीच बना हुआ है।

बड़े शहरों की बात करें तो भोपाल में रात का तापमान 11.2 डिग्री और इंदौर में 12.2 डिग्री रहा।

दिन के समय भी सूरज की लुकाछिपी जारी है, जिससे 15 से ज्यादा जिलों में ‘कोल्ड-डे’ जैसी स्थिति बनी हुई है।

MP Weather Update Today, MP Weather Update, MP Weather, mp news, Fog in Madhya Pradesh, Rain Alert, Bhopal, Gwalior, Jabalpur, Rajgarh, Lowest Temperature, dense fog, Low Visibility, Shahdol, Rewa,

क्यों बदला मौसम का मिजाज?

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, हिमालयी क्षेत्र में एक शक्तिशाली पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) सक्रिय है।

इसके साथ ही एक ट्रफ लाइन और साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी बना हुआ है।

इन भौगोलिक बदलावों के कारण अरब सागर से नमी आ रही है, जो कोहरे और आने वाली बारिश का मुख्य कारण है।

अगले 48 घंटे: ‘मावठा’ बढ़ाएगा ठिठुरन

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 27 और 28 जनवरी को प्रदेश के कई हिस्सों में ‘मावठा’ (सर्दियों की बारिश) गिरेगा।

  • 27 जनवरी: भोपाल, ग्वालियर, उज्जैन और चंबल संभाग के जिलों में बारिश की संभावना है।

  • 28 जनवरी: बारिश का सिस्टम पूर्व की ओर बढ़ेगा, जिससे जबलपुर, रीवा, शहडोल और सागर संभाग के जिले भीगेंगे।

  • बारिश के बाद हवाओं में नमी बढ़ेगी, जिससे न्यूनतम तापमान में और गिरावट आ सकती है और कोहरा और भी घना हो सकता है।

Madhya Pradesh Rain Alert, MP Monsoon Update, Gwalior Road Dhasna, Shivpuri Tractor Flooded, Shyopur Flood, Heavy Rain Warning,

प्रशासन की अपील

खराब मौसम को देखते हुए यातायात विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें।

कोहरे के दौरान वाहनों की हेडलाइट्स चालू रखें और इंडिकेटर का सही प्रयोग करें।

साथ ही, बुजुर्गों और बच्चों को ठंड से बचाने के लिए विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

- Advertisement -spot_img