Penguin Viral Video: सोशल मीडिया की दुनिया में अक्सर मजेदार वीडियो वायरल होते हैं, लेकिन इन दिनों अंटार्कटिका के एक पेंगुइन का वीडियो लोगों को इमोशनल (भावुक) कर रहा है।
सफेद बर्फ की चादर पर अकेला चलता यह पेंगुइन आज के युवाओं के लिए अकेलेपन और मानसिक संघर्ष का प्रतीक बन गया है।
जिसे इंटरनेट पर ‘निहलिस्ट पेंगुइन’ (Nihilist Penguin) कहा जा रहा है, जो असल में एक दुखद कहानी बयां करता है।
20 साल पुरानी डॉक्यूमेंट्री का हिस्सा
यह वीडियो नया नहीं है बल्कि साल 2007 में आई मशहूर फिल्म निर्माता वर्नर हेर्जोग की डॉक्यूमेंट्री ‘एनकाउंटर्स एट द एंड ऑफ द वर्ल्ड’ (Encounters at the End of the World) का एक हिस्सा है।
“if you’ve been scrolling through social media lately, you’ve likely come across the viral clip of the so-called “nihilist penguin.” The short video shows a lone penguin breaking away from its colony and walking toward the snowy mountains of Antarctica a haunting image that many… pic.twitter.com/YpXo7Y8QNA
— 🍂 (@Lovandfear) January 25, 2026
लगभग दो दशक पहले शूट किए गए इस फुटेज में एक एडेलि पेंगुइन (Adélie Penguin) को अपने झुंड का साथ छोड़कर विपरीत दिशा में, यानी बर्फीले पहाड़ों की ओर बढ़ते देखा जा सकता है।
यह रास्ता समुद्र से 70 किलोमीटर दूर है, जहां न भोजन है और न ही जीवन की कोई संभावना।
क्या है ‘डेथ मार्च’ और लोगों का जुड़ाव?
फिल्म निर्माता वर्नर हेर्जोग ने इस पेंगुइन के सफर को ‘डेथ मार्च’ का नाम दिया है।
डॉक्यूमेंट्री में दिखाया गया है कि जबकि बाकी पेंगुइन समुद्र की ओर (भोजन की तलाश में) जा रहे हैं, यह अकेला पेंगुइन अंटार्कटिका के उन दुर्गम पहाड़ों की ओर बढ़ रहा है जहां उसकी मृत्यु निश्चित है।
आज की ‘रील जनरेशन’ इस वीडियो को अपनी जिंदगी के खालीपन और मानसिक स्वास्थ्य से जोड़कर देख रही है।
This penguin is going viral: ditching its colony & family, marching 70 km alone toward mountains and certain death.
Why? No clue.
But it woke something in me:
The awareness of leaving comfort.
The courage to walk solo. pic.twitter.com/WwANnA8unM— Piyush (@pmpiyush10) January 25, 2026
लोग हो रहे हैं इमोशनल
इंस्टाग्राम और टिकटॉक पर लोग इस वीडियो के बैकग्राउंड में ‘द नाइट वी मेट’ या उदास हिंदी गाने लगाकर अपनी भावनाओं को व्यक्त कर रहे हैं।
कई यूजर्स का कहना है कि वे भी समाज की भीड़ से थक चुके हैं और इस पेंगुइन की तरह सब कुछ छोड़कर कहीं दूर निकल जाना चाहते हैं।
The penguin🐧 in the video has gone viral online in recent days.
The video below is for those who don’t know the story of the penguin🐧. 👇👇#penguin pic.twitter.com/vTC5rQUBZV
— Su PK (@Su_Porsche) January 25, 2026
वैज्ञानिक कारण: आखिर क्यों भटक गया पेंगुइन?
सोशल मीडिया पर लोग इसे ‘टूटे हुए दिल’ या ‘वैराग्य’ से जोड़ रहे हैं, लेकिन वैज्ञानिकों के पास इसके अलग तर्क हैं।
विशेषज्ञों के अनुसार, पेंगुइन के इस तरह दिशा भटकने के पीछे कई कारण हो सकते हैं:
-
भ्रम या भटकाव (Disorientation): कभी-कभी पेंगुइन अपना दिशा-बोध खो देते हैं।
-
मानसिक असंतुलन: वैज्ञानिकों का मानना है कि पेंगुइन में भी मानसिक विकार हो सकते हैं, जिसके कारण वे आत्मघाती कदम उठाते हैं।
-
अनुभव की कमी: युवा पेंगुइन अक्सर रास्ता भटक जाते हैं।
एक सवाल जो अक्सर पूछा जाता है कि क्या इसे बचाया नहीं जा सकता था?
वर्नर हेर्जोग बताते हैं कि अगर इस पेंगुइन को पकड़कर वापस झुंड में छोड़ भी दिया जाए, तो भी वह मुड़कर वापस उन्हीं पहाड़ों की तरफ चलना शुरू कर देगा।
यह एक मानसिक स्थिति है जिसे बदला नहीं जा सकता।
Have been seeing the #penguin video on my timeline for the past few hours.
Memes, life lessons, motivational quotes and what not! This Penguin is the new hero of the internet now !!! #penguinstory #PenguinWalk
pic.twitter.com/hCfzUIGVv6— Raghu Rajaram (@RaghuTweetzX) January 24, 2026
राजनीतिक विवाद और मीम्स
इस वीडियो की चर्चा तब और बढ़ गई जब एक AI जनरेटेड तस्वीर इंटरनेट पर आई, जिसमें डोनाल्ड ट्रंप को इस पेंगुइन के साथ चलते दिखाया गया।
हालांकि, यह तस्वीर मजाक का पात्र बनी क्योंकि इसमें पेंगुइन को ग्रीनलैंड में दिखाया गया था, जबकि हकीकत यह है कि पेंगुइन केवल दक्षिणी गोलार्ध (अंटार्कटिका) में पाए जाते हैं, उत्तरी गोलार्ध (ग्रीनलैंड) में नहीं।

पेंगुइन का यह वीडियो केवल एक जीव के भटकने की कहानी नहीं है, बल्कि यह आज के समाज के उस अकेलेपन को दर्शाता है जिसे लोग अक्सर शब्दों में बयां नहीं कर पाते।
चाहे वह ‘निहलिज्म’ हो या दिशाहीनता, इस छोटे से जीव ने दुनिया को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि जीवन में ‘सही दिशा’ का होना कितना जरूरी है।
REAL SPIRIT:- PENGUIN STORY FULL VIDEO 👇 #PenguinWalk #penguin
✅Filmed in 2007
Understood in 2026🤕This video was shot 15 years ago long before it went viral, long before people tried to add meanings to it.
A lone penguin, filmed in Antarctica, walking endlessly through… pic.twitter.com/lFPyGgedls
— SECTOR RESEARCH (@SECTOR_RES0123) January 24, 2026


