5 Ka Punch: चौथा खंभा के खास बुलेटिन पांच का पंच में आपका स्वागत है। इस खास बुलेटिन में हम बात करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूस दौरे की।
राहुल गांधी की हनुमान भक्ति की और बताएंगे कि मोहन सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार से कौन से बीजेपी नेता नाराज हैं।
पीएम मोदी का रूस दौरा –
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस दौरे पर राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन से मुलाकात के बाद भारतीय समुदाय से मुलाकात की और भारत की उपलब्धियों को रेखांकित किया।
उन्होंने कहा कि आज भारत बदल रहा है भारत आज वैश्विक अर्थव्यवस्था में 15 फीसदी का योगदान दे रहा है जो आगे भी बढ़ता रहेगा। चुनौती को चुनौती देना मेरे डीएनए में है। रूस हमारे सुख दुख का साथी है।
हनुमान जी की शरण में राहुल –
कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी एकदिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुंचे। यहां पहुंचते ही उन्होंने सबसे पहले चुरुवा हनुमान मंदिर में दर्शन-पूजन किया और आशीर्वाद लिया।
लोकसभा चुनाव के बाद अपने संसदीय क्षेत्र का राहुल गांधी का ये दूसरा दौरा है। यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और अपने संसदीय क्षेत्र में विकास कार्यों को प्राथमिकता से कराने पर जोर दिया।
भार्गव का दर्द छलका –
मध्य प्रदेश की सियासत मोहन मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद करवट लेती जान पड़ रही है। दरअसल एक अदद रामनिवास रावत को मंत्री बनाए जाने से बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता नाराज बताए जा रहे हैं।
खास तौर से वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव का दर्द छलक कर बाहर आ गया है। उनका कहना है कि बीजेपी जब अच्छे बहुमत से सत्ता में है तो कांग्रेसी को मंत्री बनाने की जरूरत क्या थी।
मैं 15000 दिन से विधायक हूं। रावत को किस मजबूरी में मंत्री बनाया गया है। भार्गव के प्रति विवेक तन्खा और जीतू पटवारी ने भी सहानुभूति जाहिर की है।
शव मिलने से सनसनी –
मध्य प्रदेश के इछावर थाना क्षेत्र के बोरदी कलां में सुबह दो सगे भाइयों के शव मिले हैं। घर के अंदर पानी के टैंक में शव मिलने से सनसनी फैल गई।
मौके पर पहुंची पुलिस को टैंक के पास पेट्रोल के कैन भी मिले हैं। दोनों भाई सीमेंट की दुकान चलाते थे। मौत के कारणों का अभी पता नहीं लगा है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
नायब तहसीलदार को थप्पड़!
छत्तीसगढ़ के महासमुंद में एक व्यक्ति ने नायब तहसीलदार को उसी के दफ्तर में थप्पड़ जड़ दिया। पहले नायब तहसीलदार को चप्पल फेंककर मारी और फिर कॉलर पकड़ लिया।
फिलहाल नायब तहसीलदार युवराज साहू की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला पटेवा थाना क्षेत्र का है।
पांच का पंच (5 Ka Punch) में फिलहाल इतना ही, ऐसी ही ताजा तरीन खबरों के लिए बने रहिए हमारे साथ और पढ़ते रहिए chauthakhambha.com