Homeन्यूजधार जिले में तूफान और वैन में भीषण टक्कर, 2 की मौत...

धार जिले में तूफान और वैन में भीषण टक्कर, 2 की मौत और 7 घायल

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

Nishapur Road Accident: धार। मध्य प्रदेश के धार जिले के निसरपुर में मंगलवार की सुबह तकरीबन साढ़े आठ बजे भीषण सड़क हादसा हुआ।

कुक्षी की ओर से आ रही तूफान गाड़ी और बड़वानी की ओर से आ रही मारूति वैन के बीच जोरदार टक्कर हुई जिसमें बड़वानी जिले के ग्राम खेड़ी गांव के रहने वाले दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

इस हादसे में 7 अन्य लोगों को घायलावस्था में जिला अस्पताल बड़वानी रेफर किया गया है।

खबरों के मुताबिक, मारूति वैन में सवार सभी मुसाफिर बड़वानी की ओर से गणपुर चौकड़ी होते हुए उज्जैन जा रहे थे।

कुक्षी की ओर से तेज रफ्तार में आ रही तूफान गाड़ी ने वैन को जोरदार टक्कर (Nishapur Road Accident) मार दी जिसमें जुवान सिंह नरसिंह ग्राम खेड़ी व विठ्ठल गंगाराम यादव (60 वर्ष) पिपलौद की मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं अन्य 7 लोगों को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल बड़वानी एम्बुलेंस के माध्यम से भेजा गया।

दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले को संज्ञान में लेकर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निसरपुर भेजा।

- Advertisement -spot_img