Homeस्पोर्ट्सICC Champions Trophy 2025: पाकिस्तान नहीं जाएगी टीम इंडिया! ये प्रस्ताव भेजेगी...

ICC Champions Trophy 2025: पाकिस्तान नहीं जाएगी टीम इंडिया! ये प्रस्ताव भेजेगी BCCI

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम फरवरी में पाकिस्तान नहीं जाएगी।

इस टूर्नामेंट में शिरकत करने के लिए बीसीसीआई भारत के मैच पाकिस्तान की जगह दुबई या श्रीलंका में कराने के लिए आईसीसी से अपील करेगा।

पिछले साल भी पाकिस्तान में हुए एशिया कप सीरीज खेलने के लिए भी भारतीय टीम नहीं गई थी और भारत के मैच श्रीलंका् में करवाए गए थे।

बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy 2025) टूर्नामेंट के 15 मैचों का ड्राफ्ट ICC को भेज दिया है।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अगले साल 19 फरवरी से 9 मार्च तक खेली जाएगा, जिसमें 10 मार्च फाइनल मुकाबले के लिए रिजर्व डे होगा।

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली 8 टीमों के बोर्ड से सहमति लेने के बाद ही इस शेड्यूल पर अपनी सहमति देगा।

1996 के बाद पहली बार पाकिस्तान किसी बड़े आईसीसी टूर्नामेंट (ICC Champions Trophy 2025) की मेजबानी करेगा।

PCB ने 15 मैचों की चैंपियंस ट्रॉफी का जो ड्राफ्ट पेश किया है, उसके मुताबिक लाहौर में सात, कराची में तीन और रावलपिंडी में पांच मैच होंगे।

शुरुआती मैच कराची में होंगे जबकि दो सेमीफाइनल कराची और रावलपिंडी में होंगे। इसके अलावा फाइनल मुकाबला लाहौर में खेला जाएगा।

भारतीय टीम के सभी मैच लाहौर में ही खेले जाएंगे और यदि टीम इंडिया सेमीफाइनल (ICC Champions Trophy 2025) में पहुंची तो यह मैच भी लाहौर में ही होगा।

हालांकि, PCB ने 2008 में पूरे एशिया कप की मेजबानी की थी और पिछले साल भी एशिया कप के कुछ मैच पकिस्तान में हुए थे।

शेड्यूल के मुताबिक, भारत को ग्रुप A में पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के साथ रखा गया है। वहीं, ग्रुप B में ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और अफगानिस्तान शामिल हैं।

बीते दिनों ICC के इवेंट प्रमुख क्रिस टेटली ने PCB चेयरमैन मोहसिन नकवी से इस्लामाबाद में मुलाकात की थी और सुरक्षा टीम ने आयोजन स्थलों और अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया था।

- Advertisement -spot_img