Homeन्यूजCM मोहन यादव ने पुलिस परिवार के साथ लगाया पौधा, कहा- पौधारोपण...

CM मोहन यादव ने पुलिस परिवार के साथ लगाया पौधा, कहा- पौधारोपण बना जन अभियान

और पढ़ें

Prashant Sharma
Prashant Sharma
प्रशांत शर्मा, 15 सालों से पत्रकारिता में हैं। शुरुआत साधना न्यूज एमपी-सीजी से हुई। इसके बाद प्रदेश टुडे के फाउंडर मेंबर रहे। प्रदेश टुडे के बाद न्यूज एक्सप्रेस एमपी-सीजी चैनल की लॉन्चिंग टीम के साथ बतौर क्राइम रिपोटर जुड़े रहे। इसके बाद लंबी पारी नेशनल और रीजनल चैनल इंडिया न्यूज में रही। कुछ दिन न्यूज वर्ल्ड चैनल में दमदार रिपोर्टिंग करने के बाद मृदुभाषी अखबार में संपादक की भमिका में रहे। फिलहाल चौथा खंभा टीम के साथ मिलकर दमदारी से पत्रकारिता कर रहे हैं।

MP Police Plantation Drive: भोपाल। पीएम नरेंद्र मोदी के आह्वान के बाद मध्य प्रदेश में भी ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत बड़े पैमाने पर पौधरोपण किया जा रहा है।

इसी कड़ी में गुरुवार को प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने पुलिसकर्मियों के परिवार के साथ पौधा लगाया।

राजधानी भोपाल के 25वीं बटालियन के STF कैंपस में पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित हुआ। एमपी में साढ़े पांच करोड़ पौधे लगाने का संकल्प राज्य सरकार ने लिया है।

इसी अभियान के अंतर्गत गुरुवार को भोपाल सीएम डॉ. मोहन यादव ने DGP सुधीर सक्सेना सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और उनके परिवार मौजूदगी में रुद्राक्ष का पौधा लगाया।

सीएम के साथ वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, जवान, कर्मचारी और उनके परिवारजनों ने पौधा (MP Police Plantation Drive) लगाया।

अटल बिहारी वाजपयी सुशासन संस्थान के पास 23वीं एवं 25वीं वाहिनी विशेष सशस्त्र बल के द्वारा आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में पुलिस की 99 इकाइयों द्वारा पौधारोपण किया गया। अभियान के अंतर्गत पुलिसजनों ने अपनी मां के नाम पौधा लगाया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वृहद पौधारोपण कार्यक्रम (MP Police Plantation Drive) के लिए डीजीपी सुधीर सक्सेना सहित सभी पुलिस अधिकारियों को बधाई दी।

सीएम ने कहा कि पूरे प्रदेश में 5 करोड़ 50 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। भोपाल में अकेले ही 40 लाख पौधा लगाने का लक्ष्य रखा गया है।

14 जुलाई को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इंदौर आकर पौधारोपण करेंगे और एक्सीलेंस कॉलेज का लोकार्पण भी करेंगे।

जल, जंगल और जमीन हमें प्रकृति से जोड़ता है। केवल पौधारोपण ही नहीं उसकी चिंता भी करनी होगी। जब तक लगाया हुआ पौधा 5 फीट से बड़ा नहीं हो जाता उसकी देखभाल करना होगा।

अपनी मां के साथ सेल्फी लेना और पौधे को मां के नाम करते हुए सेल्फी लेना, दोनों अलग बात है।

सीएम ने कहा कि पुलिस की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए बजट रखा गया है। पुलिस ने जिस दक्षता के बल पर नक्सलवादी इलाकों में संवेदनशील क्षेत्रों में काम किया है, वह सराहनीय है।

- Advertisement -spot_img