Nepal Landslide: काठमांडू। नेपाल में भारी बारिश के बीच शुक्रवार की सुबह मदन-अश्रित हाइवे पर लैंडस्लाइड की वजह से 63 यात्रियों को लेकर गुजर रही 2 बसें त्रिशुली नदी में बह गईं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसे में 7 भारतीयों और एक बस चालक की मौत हुई है जबकि 60 से ज्यादा लोग फिलहाल लापता बताए जा रहे हैं।
चितवन के मुख्य जिलाधिकारी इंद्रदेव यादव के मुताबिक, सुबह करीब साढ़े तीन बजे यह घटना हुई। दोनों बस में ड्राइवर सहित कुल 63 यात्री सवार थे।
नेपाल में लैंडस्लाइड से 2 बसें त्रिशुली नदी में गिरीं-60 यात्री लापता#Nepal #nepallandslide #NEPALBUS #Landslide #trishuliriver #Kathmandu #RoadAccident #MISSINGPERSON #BusAccident #Indian2 #BreakingNews pic.twitter.com/J6BvOUi7K4
— Chautha Khambha (@chauthakhamba) July 12, 2024
उन्होंने बताया कि हादसे (Nepal Landslide) के बाद तलाशी अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन लगातार हो रही बारिश के कारण टीम को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
एक अन्य मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, काठमांडू जा रही बस में 24 लोग सवार थे जबकि दूसरी बस में 41 लोग थे।
गणपति डीलक्स नाम के बस पर सवार तीन लोगों ने वाहन से कूदकर अपनी जान बचाई। फिलहाल तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
नारायणगढ-मुग्लिन सडकखण्डको सिमतालमा पहिरोले बस बगाउँदा झण्डै पाँच दर्जन यात्रु बेपत्ता एवं देशका विभिन्न भागमा बाढी पहिरोका कारण भएको धनजनको क्षतिप्रति गहिरो दुख व्यक्त गर्दछु। यात्रुहरूको खोजी एवं प्रभावकारी उद्धारका लागि गृह प्रशासन लगायत सरकारका सबै निकायलाई निर्देशित गर्दछु।
— ☭ Comrade Prachanda (@cmprachanda) July 12, 2024
नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि नारायणगढ़-मुग्लिन सड़क खंड पर भूस्खलन में बस के बह जाने से लगभग पांच दर्जन यात्रियों के लापता होने की रिपोर्ट और देश के विभिन्न हिस्सों में बाढ़ और भूस्खलन के कारण संपत्तियों के नुकसान से मैं बहुत दुखी हूं। मैं गृह प्रशासन सहित सरकार की सभी एजेंसियों को यात्रियों की खोज और प्रभावी बचाव के निर्देश देता हूं।
बता दें कि इन दिनों नेपाल में मूसलाधार बारिश हो रही है जिसकी वजह से कई स्थानों पर भूस्खलन (Nepal Landslide) की घटनाएं भी सामने आई हैं जिसमें 34 लोगों की मौत होने की खबर सामने आई थी।
पिछले दिनों नेपाल में कोसी बैराज के सभी गेट खोल दिए गए थे और करीब 3 लाख 94 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया। इस कारण कोसी नदी के जलस्तर में भी बढ़ोतरी हो गई थी।