5 Ka Punch – 13 July: : चौथा खंभा के खास बुलेटिन पांच का पंच में आपका स्वागत है। इस खास बुलेटिन में हम बात करेंगे देश भर की 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की।
बताएंगे छत्तीसगढ़ के सीएम रामलला के उपहार में क्या लेकर अयोध्या पहुंचे और जिक्र उस वायरल वीडियो का जिसमें कलेक्टर कार्यालय के बाहर शूट किया गया डांस वीडियो।
बीजेपी-कांग्रेस दोनों ने दिखाया दम –
देशभर की 13 विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव की आज मतगणना हुई। जिन राज्यों में मतदान हुआ था उनमें पश्चिम बंगाल की चार, हिमाचल प्रदेश की तीन, उत्तराखंड की दो और बिहार, मध्य प्रदेश, पंजाब और तमिलनाडु की एक-एक सीट शामिल है।
नतीजों की बात करें तो उत्तराखंड में कांग्रेस ने बीजेपी का रथ रोका और दोनों ही सीटों पर जीत दर्ज की। हिमाचल में तीन में से दो कांग्रेस ने तो एक बीजेपी ने जीती, बिहार की रुपौली सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह विजयी रहे।
मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा सीट से बीजेपी के कमलेश शाह ने जीत दर्ज की है। मतगणना के दौरान बीजेपी और कांग्रेस में कांटे का मुकाबला देखा गया।
यहां बीजेपी से कमलेश शाह और कांग्रेस के धीरन शाह के बीच आखिर तक मुकाबला बना रहा जो मतगणना के आखिर तक देखा गया। कमलेश शाह बहुत कम अंतर से जीते हैं।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अपने मंत्रिमंडल के साथ अयोध्या में रामलला के दर्शन करने पहुंचे। यहां उन्होंने रामलला को शबरी के बेर समेत कई उपहार अर्पित किए।
कांग्रेस ने इस धार्मिक यात्रा पर बीजेपी को आड़े हाथ लिया है। कांग्रेस का कहना है कि 8 महीने हो चुके हैं सरकार बने, लेकिन मुख्यमंत्री ने उस मंदिर का रूख नहीं किया जहां माता कौशल्या श्रीराम को गोद में लिए हुए हैं। विश्व का इकलौता ये मंदिर छत्तीसगढ़ में स्थित है।
कलेक्टोरेट में टिप-टिप बरसा पानी!
ग्वालियर कलेक्टोरेट के बाहर एक युवती का डांस वीडियो जमकर वायरल है। इस वीडियो में युवती टिप-टिप बरसा पानी गाने पर रील बनाती हुई नजर आ रही है।
इस पूरे ही मामले में सामाजिक संगठनों ने विरोध जताया है और कार्रवाई की मांग की है। हालांकि ये अभी पता नहीं चल सका है कि वीडियो कब बनाया गया और वीडियो में दिखाई दे रही युवती कौन है।
देश की सबसे चर्चित अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी हर किसी की जुबान पर है। अनंत और राधिका एक भव्य समारोह में शादी के बंधन में बंध गए।
अनंत और राधिका की शादी में शिरकत करने बॉलीवुड की हस्तियों के साथ दुनिया भर की सेलेब्रिटीज भी पहुंचे और ये शादी समारोह भव्य शादी समारोह का रिकॉर्ड बना गया। अनंत और राधिका की शादी के कई वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं।
पांच का पंच (5 Ka Punch – 13 July) में फिलहाल इतना ही, ऐसी ही ताजा तरीन खबरों के लिए बने रहिए हमारे साथ और पढ़ते रहिए chauthakhambha.com