India Post Recruitment 2024: इंडिया पोस्ट (India Post) ने जीडीएस (GDS) के 44 हजार से ज्यादा पदों पर योग्य व इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं।
एप्लीकेशन लिंक के एक्टिव होते ही इन भर्तियों के लिए आवेदन करने के इच्छुक कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं।
इसके लिए रजिस्ट्रेशन 15 जुलाई से शुरू होने वाले हैं।
इंडिया पोस्ट द्वारा निकाली गई भर्तियों पर आवेदन करने के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
indiapostgdsonline.gov.in पर जाएं जहां सभी जानकारियों के साथ ही आवेदक फॉर्म भी पर पाएंगे।
कुछ समय पहले इंडिया पोस्ट (India Post Recruitment 2024) ने छोटी सी सूचना जारी की थी जिससे अनुमान लगाया जा रहा था कि इस भर्ती प्रक्रिया से करीब 35 हजार के आसपास पद भरे जाएंगे।
हालांकि, असल संख्या इससे कहीं ज्यादा है। इंडिया पोस्ट की जीडीएस भर्ती से 44288 पदों पर कैंडिडेट्स की भर्ती होगी।
ये सभी पद मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, पंजाब, यूपी, उत्तराखंड, राजस्थान, झारखंड, आंध्र प्रदेश और असम वगैरह के लिए हैं।
शैक्षणिक योग्यता –
सभी पदों के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास होना अनिवार्य।
स्थानीय भाषा का ज्ञान जरूरी –
इन पदों के लिए खास बात यह है कि जिस भी क्षेत्र के लिए आवेदन किया जा रहा है, उस क्षेत्र के स्थानीय भाषा का ज्ञान जरूरी है।
आयु सीमा –
18 से 40 वर्ष निर्धारित किया गया है। हालांकि, विभिन्न वर्गों के लिए आरक्षण के नियमों के हिसाब से छूट मिलेगी।
ये हैं पद –
ग्रामीण डाक सेवक, ब्रांच पोस्टमास्टर, असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर। आवेदकों को अनिवार्य रूप से साइकिल चलानी आनी चाहिए।
जरूरी तारीख –
आवेदन प्रारंभ होने की तिथि – 15 जुलाई 2024
आवेदन करने की अंतिम तिथि – 5 अगस्त 2024
चयन प्रक्रिया –
इन पदों की एक और खास बात ये है कि सिलेक्शन के लिए किसी प्रकार की परीक्षा नहीं होगी। दसवीं के अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट बनेगी जिसके आधार पर ही कैंडिडेट्स का चुनाव किया जाएगा।
वेतन –
पोस्ट ऑफिस जीडीएस, एबीपीएम और जीडीएस पद की सैलरी महीने के 10,000 रुपये से लेकर 24470 रुपये तक
बीपीएम पद की सैलरी 12 हजार से लेकर 29,380 रुपये तक।
जरूरी लिंक –