Amethi Muharram Viral Video: अमेठी। उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में मुहर्रम जुलूस के दौरान कुछ मुस्लिम युवकों ने भड़काऊ बयानबाजी की।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिससे बवाल मच गया है।
वायरल वीडियो में कुछ लड़के ‘हिंदुस्तान में रहना है, या हुसैन कहना है…’ के नारे लगाते हुए साफ तौर पर सुने-देखे जा सकते हैं।
वीडियो वायरल होने के बाद अमेठी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।
इसके साथ ही भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 302 और 35(2) के तहत मामला भी दर्ज कर लिया गया है।
यह है मामला –
जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला अमेठी के मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र का है।
यहां पर मुहर्रम से पहले मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जुलूस निकाला।
आरोप है कि जुलूस में शामिल कुछ युवाओं ने ‘हिंदुस्तान में रहना है तो या हुसैन कहना है…’ जैसा विवादित नारा लगाया।
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो (Amethi Muharram Viral Video) को संज्ञान में लेकर पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने मामले में जुलूस में शामिल कुछ लोगों को पकड़कर उनपर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दिया है।
अमेठी SP अनूप सिंह के मुताबिक, मुसाफिरखाना कोतवाली में मामला दर्ज कर लिया गया है। आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।
उन्होंने बताया कि रविवार शाम को मुसाफिरखाना कस्बे में मुहर्रम का जुलूस निकाला गया था।
इसमें कुछ लोगों द्वारा विवादित नारा लगाने का मामला सामने आया है।
स्वामी परमहंस ने की यह मांग –
स्वामी परमहंस आश्रम सगरा बाबूगंज के महंत मौनी जी महाराज ने इस मामले में कार्रवाई की मांग की है।
उन्होंने कहा कि कोतवाली मुसाफिरखाना के सामने से लोग नारे लगाते हुए गए जिसके कारण पूरे समाज में भय का माहौल है।
उन्होंने मांग की कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी और जिला प्रशासन इस पर कार्रवाई करे।