Homeन्यूजजीतन सहनी हत्याकांड पर SIT गठित, SP काम्‍या मिश्रा करेंगी जांच

जीतन सहनी हत्याकांड पर SIT गठित, SP काम्‍या मिश्रा करेंगी जांच

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

Mukesh Sahani Father Murder: दरभंगा। बिहार के दरभंगा में विकासशील इंसान पार्टी (VIP) सुप्रीमो मुकेश सहनी के 75 वर्षीय पिता जीतन सहनी की हत्या कर दी गई।

इस जघन्य हत्याकांड की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है जिसका नेतृत्व ग्रामीण एसपी काम्या मिश्रा करेंगी।

बता दें कि 75 साल के जीतन सहनी का क्षत-विक्षत शव दरभंगा के बिरौल स्थित घर पर मिला था।

दरभंगा SSP जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने धारदार हथियारों से हत्या किए जाने की पुष्टि की है।

एसएसपी जलारेड्डी के मुताबिक, घर के पीछे एक बक्सा मिला है। आशंका है कि चोरी के दौरान हत्या कर दी गई हो या हत्यारों ने ध्यान भटकाने के लिए बक्सा बाहर फेंक दिया।

पुलिस तमाम पहलुओं पर छानबीन कर रही है और ग्रामीण एसपी काम्या मिश्रा के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है।

ये भी पढ़ें- दर्द से तड़प रही गर्भवती महिला को कांवड़ पर लादकर हॉस्पिटल पहुंचा पुलिस का जवान

बताया जा रहा है कि घटनाक्रम देर रात का है औऱ वारदात के समय जीतन सहनी घर में अकेले थे।

वीआईपी सुप्रीमो और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी मुंबई में हैं और पिता की हत्या की खबर मिलते ही दरभंगा के लिए रवाना हो चुके हैं।

बिहार में वीआईपी महागठबंधन का हिस्सा है औऱ मुकेश सहनी पूर्व डिप्टी सीएम व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के काफी करीबी माने जाते हैं।

इधर इस पर राजनीति भी शुरू हो गई है। राजद और जदयू के साथ-साथ कांग्रेस और पप्पू यादव भी इसमें कूद पड़े हैं।
जीतन सहनी की हत्‍या पर पूर्णि‍या सांसद पप्‍पू यादव ने दुख जताते हुए नीतीश सरकार पर हमला बोला है।

उन्‍होंने कहा कि दरभंगा में निर्मम हत्या BJP के रावणराज का पुख़्ता प्रमाण है। हत्या दर हत्या से कोहराम मचा है, नीतीश जी के शासन का इकबाल खत्म हो गया है।

वहीं, डिप्‍टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा है कि मुकेश सहनी के पिता की हत्या अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण एवं निंदनीय है। मैं सरकार की तरफ से बिहारवासियों को यह आश्वस्त करता हूं कि हत्या में संलिप्त अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें जल्द से जल्द सजा दी जाएगी।

पत्नी के निधन के बाद रहते थे अकेले –
8 साल पहले पत्नी के निधन के बाद जीतन सहनी दरभंगा के जीरात मोहल्ला स्थित मकान में अकेले रहते थे।
आसपास के लोगों ने बताया, ‘जीतन सहनी रोज सुबह 4 बजे उठ जाया करते थे और भजन बजाया करते थे।’

मंगलवार सुबह जब भजन की आवाज नहीं आई, तो फूल तोड़ने पहुंचीं कुछ महिलाओं को आशंका हुई।

महिलाओं ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन किसी ने नहीं खोला। इस बीच, कुछ अन्य लोग भी जमा हो गए।

मकान के पीछे जाकर देखा तो दरवाजा टूटा था। अंदर पहुंचे तो बिस्तर पर ही क्षत-विक्षत में शव पड़ा था।

ये भी पढ़ें- मुहर्रम के जुलूस में लगा ‘हिंदुस्तान में रहना है तो या हुसैन कहना है’ का नारा, मचा बवाल

- Advertisement -spot_img