Ladka Bhau Yojana: मुंबई। महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार प्रदेश के 12वीं पास युवाओं के लिए लाडला भाऊ के नाम से एक खास योजना लेकर आ रही है।
लाड़ला भाऊ योजना के तहत 12वीं पास करने वाले छात्रों को हर महीने छह हजार रुपये देने का ऐलान किया गया है।
शिंदे सरकार इस योजना के तहत डिप्लोमा कर रहे छात्रों को हर महीने आठ हजार जबकि ग्रैजुएशन कर चुके छात्रों को हर महीने 10 हजार रुपये देगी।
सीएम एकनाथ शिंदे पंढरपुर में आयोजित कृषि पंधारी 2024 प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह में शामिल होने पहुंचे थे।
एकनाथ शिंदे ने उनकी सरकार द्वारा ‘लाड़ली बहन योजना’ योजना को लेकर कहा कि हमने महिलाओं के लिए यह योजना शुरू की है।
जल्द ही मेरी बहनों के खाते में 1500 रुपये प्रति माह की धनराशि जमा की जाएगी।
आगे उन्होंने कहा कि कुछ लोग कह रहे थे कि हम बहनों के लिए योजना लेकर आये पर भाइयों का क्या हुआ? हमने उनके लिए एक भी योजना (Ladka Bhau Yojana) शुरू की है।
‘लाड़ला भाऊ योजना’ का ऐलान करते हुए सीएम शिंदे ने कहा कि इस योजना के तहत उनकी सरकार राज्य के युवाओं को उन कारखानों में अप्रेंटिसशिप करने के लिए पैसे देने जा रही है जहां वे काम करेंगे।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इतिहास में यह पहली बार है कि किसी सरकार ने ऐसी योजना पेश की है।
इस योजना के माध्यम से उन्होंने बेरोजगारी का समाधान ढूंढ लेने का दावा किया।
सीएम शिंदे ने बताया कि इस योजना (Ladka Bhau Yojana) के तहत युवाओं को फैक्ट्रियों में अप्रेंटिसशिप मिलेगी और सरकार उन्हें वजीफा देगी।
12वीं पास करने वालों को 6 हजार, डिप्लोमा पास करने वालों को 8 हजार और डिग्री पास करने वालों को 10 हजार रुपये प्रति महीना स्कॉलरशिप दी जाएगी।
सीएम एकनाथ शिंदे की इस लोक लुभावन घोषणा (Ladka Bhau Yojana) को इसी साल होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से जोड़कर भी देखा जा रहा है।
चुनाव से कुछ महीने पहले सरकार द्वारा ऐसी घोषणा करने को लेकर कहा जा रहा है कि यह कई वर्गों को साधने की कोशिश की है।
बता दें कि महाराष्ट्र में बढ़ती बेरोजगारी के मुद्दे को विपक्ष लंबे समय से उठाता रहा है और शिंदे सरकार द्वारा इस योजना की घोषणा एक तरह से विपक्ष को जवाब माना जा रहा है।