Hardik Pandya Viral Post: इंडियन क्रिकेटर हार्दिक पांड्या आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में रहते हैं। कभी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर तो कभी अपनी परफार्मेंस को लेकर।
इसी बीच 27 जुलाई से श्रीलंका में होने वाली INDvsSL ODI और T20 सीरीज को लेकर भी उनके नाम पर काफी चर्चा हो रही है।
कहा जा रहा है कि श्रीलंका दौरे पर वह कप्तान नहीं होगें। जिनकी वजह उनकी हेल्थ है। इसी बीच हार्दिक ने अपने सोशल मीडिया पर एक फोटो और मैसेज पोस्ट कर उन सभी लोगों को जवाब दिया है जो उनकी फिटनेस पर सवाल उठा रहे हैं।
हार्दिक ने लिखा- मेहनत बेकार नहीं जाती
हार्दिक पंड्या ने इंस्टाग्राम पर अपनी दो तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ‘2023 वर्ल्ड कप में चोट लगने के बाद यह यात्रा कठिन थी, लेकिन T20 वर्ल्ड कप में जीत के साथ यह कोशिश सार्थक रही। जब तक आप कोशिश करते हैं, परिणाम मिलते हैं। कड़ी मेहनत बेकार नहीं जाती। आइए हम सभी अपनी सर्वश्रेष्ठ कोशिश करें और अपनी फिटनेस पर काम करें।”
View this post on Instagram
हार्दिक का ये पोस्ट काफी वायरल हो रहा है और लोग इस पर मिले-जुले रिएक्शन दे रहे हैं। माना जा रहा है कि हार्दिक ने इशारा किया है कि वे कप्तान के तौर पर हर तरह से फिट हैं, लेकिन उनसे मौका छीन लिया गया है।
ये भी पढ़ें- IND vs SL 2024: हार्दिक पांड्या नहीं ये विस्फोटक बल्लेबाज होगा टीम इंडिया का नया कप्तान, देखें संभावित स्क्वॉड
क्या गौतम गंभीर को दिया जवाब?
हार्दिक का ये पोस्ट सामने आने के बाद लोगों के मन में ये सवाल उठ रहा है कि क्या हार्दिक ने इस पोस्ट के जरिए टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर को जवाब दिया है। दरअसल, ऐसी खबरें थीं कि गौतम, शायद हार्दिक को उनकी हेल्थ की वजह से भारतीय क्रिकेट टीम की कमान नहीं सौंपना चाहते।
बकौल गौतम गंभीर- कप्तान के तौर पर हम एक लंबे समय वाले विकल्प को देखना चाहते हैं। लेकिन हार्दिक पांड्या हमेशा अपनी चोटों को लेकर चर्चा में रहते है जिस वजह से दूसरे खिलाड़ी को कैप्टन बनाने के लिए तवज्जों दी जा रही है। माना जा रहा है कि ये इशारा सूर्य कुमार यादव की तरफ था।
View this post on Instagram
माना जा रहा था कि टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया में हार्दिक की वापसी कप्तान के तौर पर नहीं बल्कि एक ऑलराउंडर के तौर पर होगी। टी20 विश्व कप में रोहित शर्मा की कप्तानी में हार्दिक उप कप्तान थे। ऐसे में यह साफ था कि इस फॉर्मेट में वह टीम इंडिया के अगले कप्तान होंगे, लेकिन शायद ऐसा नहीं होगा।
View this post on Instagram
बता दें कि हार्दिक पंड्या पिछले साल हुए वनडे विश्व कप के बीच में चोटिल हो गए थे। इसके कारण कई तरह की फिटनेस समस्याओं से गुजरे, इस दौरान हार्दिक का वजन भी बढ़ गया था, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में वापसी की और उसके बाद उन्होंने टी20 विश्व कप खेला, जहां उन्होंने शानदार खेल दिखाया।
ये भी पढ़ें- कोहली-धोनी पर कमेंट कर बुरे फंसे अमित मिश्रा, सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल