HomeएंटरटेनमेंटT-Series ऑनर भूषण कुमार की कजिन Tissa Kumar का निधन, 21 की...

T-Series ऑनर भूषण कुमार की कजिन Tissa Kumar का निधन, 21 की उम्र में कैंसर से हुई मौत

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Tissa Kumar Death: बॉलीवुड म्यूजिक इंडस्ट्री के सरताज T-Series परिवार के लिए 18 जुलाई का दिन एक बुरी खबर लेकर आया।

दरअसल, T-Series कंपनी के मालिक भूषण कुमार की कजिन और को-ऑनर कृष्ण कुमार की बेटी Tissa Kumar (तिसा कुमार) का 18 जुलाई को निधन हो गया।

कैंसर से जंग हारी 21 साल की Tissa

महज 21 साल की उम्र में तिशा कुमार जिंदगी की जंग हार गईं। वो कैंसर से पीड़ित थी और लंबे समय से उनका इलाज जर्मनी में चल रहा था। वहीं Tissa ने अपनी आखिरी सांस ली।

Tissa Kumar Death
Tissa Kumar Death

सदमें में परिवार

Tissa के निधन से पूरा परिवार सदमे में है। टी-सीरीज के स्पोक पर्सन ने मीडियावालों से बात करते हुए कहा, ‘ये पूरे परिवार के लिए बेहद मुश्किल वक्त है। हम सभी से रिक्वेस्ट करते हैं कि ऐसे समय में परिवार की प्राइवेसी का ध्यान रखें।

लाइमलाइट से दूर रहती थी

Tissa की बात करें तो असल जिंदगी में वो लाइमलाइट से दूर ही रहती थी। परिवार के बाकी मेंबर्स की तरह वो पार्टीज में कम ही नजर आती थी।

Tissa को आखिरी बार रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल (2023) की सक्सेस पार्टी में देखा गया था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

कृष्ण कुमार और तान्या सिंह की बेटी थीं तिशा

तिशा कुमार का जन्म 6 सितंबर, 2003 को कृष्ण कुमार और तान्या सिंह के घर हुआ था, जो संगीतकार अजीत सिंह की बेटी और एक्ट्रेस नताशा सिंह की बहन हैं।

Tissa Kumar Death
Tissa Kumar Death

Tissa के पिता भी कर चुके हैं एक्टिंग

Tissa के पिता कृष्ण कुमार भी एक्टर रह चुके हैं और उन्होने ‘बेवफा सनम’ (1995) जैसी पॉपुलर फिल्म में भी काम किया है।

लेकिन बड़े भाई गुलशन कुमार के निधन के बाद उन्होंने एक्टिंग छोड़कर बिजनेस ज्वॉइन कर लिया और अपने भतीजे भूषण कुमार का हाथ बंटाने लगे।

आज दोनों देश की सबसे बड़ी प्रोडक्शन कंपनी में से एक टी-सीरीज का मिलकर संचालन कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें-

‘इमरजेंसी’ को अब तक नहीं मिला सेंसर से सर्टिफिकेट, कंगना बोलीं- बहुत ज्यादा धमकियां मिल रही है

 

- Advertisement -spot_img