ED Arrested Congress MLA: सोनीपत। हरियाणा में विधानसभा चुनाव से 3 महीने पहले ED ने शुक्रवार की देर रात 2.30 बजे सोनीपत से कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार को गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जा रहा है कि सुरेंद्र पंवार के साथ उनके बेटे को भी ED अपने साथ लेकर अंबाला पहुंची है, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है।
अवैध खनन से जुड़े मामले में गिरफ्तार किए गए पंवार (ED Arrested Congress MLA) को कोर्ट में पेश कर रिमांड भी लिया जा सकता है।
कांग्रेस विधायक को जिस मामले में गिरफ्तार किया गया है, वह इनेलो के पूर्व विधायक दिलबाग सिंह से जुड़ा हुआ है।
माडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुरेंद्र पंवार के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर अहम सबूत मिले थे और पंवार के जवाब से ED संतुष्ट नहीं हुई थी।
बता दें कि तकरीबन 7 महीने पहले ED ने कांग्रेस विधायक के सोनीपत में सेक्टर 15 स्थित घर पर छापेमारी की थी।
खनन कारोबार में करीब 36 घंटे तक ED ने मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के लिए टीम ने घर में रखे दस्तावेज खंगाले थे।
इससे पहले ED (ED Arrested Congress MLA)ने 4 जनवरी को खनन कारोबारियों के 20 ठिकानों पर छापेमारी की थी।
यमुनानगर में ED ने दिलबाग सिंह के महाराणा प्रताप चौक के पास ऑफिस, सेक्टर-18 में खनन एजेंसी के ऑफिस और कलेसर में फार्म हाउस पर जांच की।
उनके करीबियों संजीव गुप्ता, इंद्रपाल सिंह उर्फ बबल के घर, ट्रांसपोर्टर गुरबाज सिंह के ऑफिस पर भी ईडी की टीमें पहुंची थी।
दिलबाग सिंह के घर पर छापेमारी के बाद 8 जनवरी को उन्हें ED (ED Arrested Congress MLA) ने गिरफ्तार कर लिया था।
ED का दावा था कि छापेमारी के दौरान दिलबाग के घर से 5 करोड़ रुपये नकद, सोने के तीन बिस्किट, विदेशी शराब की 100 से ज्यादा बोतलें, विदेश में कई संपत्तियों के कागजात, 5 विदेशी राइफलें, 300 कारतूस समेत अन्य चीजें बरामद की हैं।
इसके बाद यमुनानगर में उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट और एक्साइज एक्ट में 2 केस दर्ज किए गए थे जिसके एक महीने बाद ही दिलबाग सिंह को कोर्ट से जमानत मिल गई थी।
बता दें कि दिलबाग सिंह ने 2009 और 2014 में यमुनानगर सीट से इनेलो के टिकट पर चुनाव जीता था।
वह हरियाणा की क्षेत्रीय पार्टी इंडियन नेशनल लोक दल के नेता अभय चौटाला के समधी भी हैं।
करीब 4 साल पहले दिलबाग सिंह की बेटी की शादी अभय चौटाला के बेटे अर्जुन चौटाला के साथ हुई थी।