Vadodara School Wall Collapsed: वडोदरा। गुजरात के वडोदरा में एक प्राइवेट स्कूल के कमरे की दीवार धमाके के साथ गिर गई जिसका CCTV फुटेज सामने आया है।
इसमें 4 बच्चे बेंच सहित 10 फीट नीचे गिरते दिखे। इस हादसे में एक छात्र को सिर पर चोट आई है जबकि तीन को हल्की चोटें पहुंची हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुक्रवार दोपहर करीब 12:30 बजे वड़ोदरा के श्री नारायण स्कूल में दूसरी मंजिल पर एक कमरे की दीवार गिरने से 4 बच्चे घायल हो गए।
इस घटना का CCTV फुटेज सामने आया है जिसमें 4 बच्चे बेंच सहित 10 फीट नीचे गिरते (Vadodara School Wall Collapsed) नजर आए।
बताया जा रहा है कि दीवार के पीछे एक शेड था, बच्चे पहले इस पर गिरे और उसके बाद जमीन पर आए।
शेड के बाद जमीन पर गिने की वजह से बच्चों को गंभीर चोट नहीं आई। घटना के बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस को बुलाया गया।
घटना के बाद अब यह जानकारी जुटाई जा रही है कि दीवार गिरने का कारण क्या था।
घटना के बाद वडोदरा पेरेंट्स एसोसिएशन ने स्कूल संचालक के खिलाफ प्रदर्शन करने की घोषणा की है।
जानकारी के मुताबिक, इस हादसे के बाद स्कूल संचालक के खिलाफ केस भी दर्ज कराया जा सकता है।
घटना (Vadodara School Wall Collapsed) के बाद पुलिस ने घायल बच्चों, उनके परिजनों और स्कूल प्रबंधन का बयान दर्ज किया है।
घटना के बाद से अभी तक शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन की तरफ से कोई बयान नहीं दिया गया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पुरानी इमारत होने की वजह से यह हादसा (Vadodara School Wall Collapsed) हुआ।
स्कूल प्रशासन का कहना है कि उनके पास सभी जरूरी दस्तावेज है। स्कूल को स्ट्रक्चर स्टेबिलिटी सर्टिफिकेट एक माह पहले ही दे दिया गया था।
दीवार गिरने के कारण का अभी पता नहीं लगा है। पुलिस का कहना है कि जांच जारी है।
इस स्कूल में 1200 से ज्यादा छात्र पढ़ते हैं। शुक्रवार को दीवार गिरने के बाद स्कूल की छुट्टी कर दी गई थी।