Homeन्यूजमोदी 3.0 का पहला बजट, किसान, युवा और महिलाओं को मिली ये...

मोदी 3.0 का पहला बजट, किसान, युवा और महिलाओं को मिली ये सौगातें

और पढ़ें

BUDGET 2024-25 : मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पूर्ण बजट 23 जुलाई मंगलवार को संसद में पेश किया गया। बतौर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लगातार 7 वीं बार बजट पेश किया।

बजट 2024-25 में  अलग-अलग सेक्टरों के लिए कई घोषणाएं की गई हैं। नीतीश-नायडू के लिए इस बार का बजट काफी अच्छा रहा। वहीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किसान, युवा और महिलाओं के लिए कई बड़े ऐलान किए हैं।

बजट की कुछ प्रमुख घोषणाएं 

▪️ बिहार को 58 हजार 900 करोड़ और आंध्र को मिला 15 हजार करोड़ रुपए का पैकेज

▪️ झारखंड, प. बंगाल, ओडिशा के इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए विशेष स्कीम

▪️ सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत 1 करोड़ घरों को 300 यूनिट तक हर महीने फ्री बिजली

▪️ 100 बड़े शहरों के बुनियादी विकास पर फोकस

▪️ शहरी आवास योजना के लिए 10 लाख करोड़

▪️ शहरी इलाको में बनेंगे 1 करोड़ मकान

▪️ 10 हजार बायो रिसर्च सेंटर बनाए जाएंगे

▪️ 12 इंडस्ट्रियल पार्क का बनाने का ऐलान

▪️ मुद्रा लोन 10 लाख से बढ़ाकर कर किया 20 लाख

▪️ सिडबी की नई ब्रांच खोली जाएंगी। 4 ब्रांच इसी साल खुलेंगी।

▪️ नई टैक्स रिजीम में 7.75 लाख तक इनकम टैक्स फ्री

▪️ 15 लाख की आय पर अब 20% से ज्यादा नहीं लगेगा टैक्स

बजट में ​किसानों के लिए खुला खजाना

▪️ 5 राज्यों में किसान क्रेडिट कार्ड होगा लॉन्च

▪️ कृषि के लिए 1.52 लाख करोड़ का प्रावधान

▪️ ग्रामीण विकास के लिए मिले 2.66 लाख करोड़ रुपए

▪️ 1 करोड़ किसानों के लिए नेचुरल फॉर्मिंग पर जोर

▪️ किसानों और उनकी जमीनों को मिलेगा डिजिटल पब्लिक इंफ्रा का फायदा

▪️ फार्मर एंड लैंड रजिस्ट्री के दायरे में आएंगे 6 करोड़ किसान

▪️ 32 फसलों की 109 नई किस्में लाएंगे, 19 किस्में उच्च पैदावार वाली

▪️ सरसों, मूंगफली, सनफ्लॉवर और सोयाबीन जैसी फसलों पर फोकस

▪️ 400 जिलों में फसलों का किया जाएगा डिजिटल सर्वे

▪️ दाल उत्पादन में देश को आत्मनिर्भर बनाएंगे

 

युवाओं को मोदी सरकार ने दी बड़ी सौगात

 ▪️ रोजगार और कौशल के लिए 2 लाख करोड़ का प्रावधान

▪️ पीएम पैकेज के तहत 5 स्कीम्स का ऐलान

▪️ 500 टॉप कंपनियों में 5 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप का वादा

▪️ 1 करोड़ युवाओं के लिए इंटर्नशिप प्रोग्राम का ऐलान

▪️ 5000 रुपए प्रति माह इंटर्नशिप भत्ता मिलेगा

▪️ 6000 रुपये का अतिरिक्त अलाउंस भी दिया जाएगा

▪️ 10 लाख के एजुकेशन लोन पर 3% ब्‍याज सरकार देगी

▪️ पहली नौकरी और 1 लाख रुपए से कम सैलेरी पर सरकार देगी पैसा

▪️ पीएफ खाते में तीन किश्तों में मिलेंगे 15 हजार रुपए

 

महिलाओं के लिए मोदी 3.0 बजट में ये रहा खास

▪️ महिला और लड़कियों के लिए 3 लाख करोड़

▪️ लाभ पहुंचाने वाली योजनाओं के लिए दी गई राशि

▪️ कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल बनाए जाएंगे

▪️ महिलाएं वर्कफोर्स को जॉइन करने के लिए प्रोत्साहित होंगी

ये खबर भी पढ़ें – Bihar in Budget 2024: बजट में बिहार की बल्ले-बल्ले, वित्त मंत्री ने दीं ये 10 बड़ी सौगात

 

- Advertisement -spot_img