Ladli Behna Rakhi Gift: भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को मंत्रालय में हुई कैबिनेट बैठक में लाड़ली बहनों के लिए अहम घोषणा करते हुए उन्हें रक्षाबंधन की सौगात दी।
सीएम मोहन यादव ने कहा कि सावन माह में प्रत्येक लाड़ली बहन के खाते में आने वाली एक तारीख को 250 रुपये डाले जाएंगे और रक्षाबंधन पर जन प्रतिनिधि लाड़ली बहनों से राखी बंधवाएंगे।
कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि भारतीय संस्कृति में सावन माह का विशेष महत्व है।
सावन माह में प्रत्येक लाड़ली बहन के खाते में आने वाली एक तारीख को ढाई सौ रुपये अंतरित किए जाएंगे।
यह राशि (Ladli Behna Rakhi Gift) लाड़ली बहनों के लिए शासन की ओर से प्रतिमाह जारी होने वाली 1250 रुपये की राशि से अलग होगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि लाड़ली बहनों को प्रतिमाह जारी होने वाले 1250 रुपये पूर्वानुसार उनके खाते में जारी किए जाएंगे।
सीएम डॉ. यादव ने जन प्रतिनिधियों से रक्षाबंधन के पर्व पर सावन माह में अपने-अपने क्षेत्र की बहनों से राखी बंधवाने का आह्वान भी किया।
कैबिनेट ने इन प्रस्तावों को दी मंजूरी –
मंत्रालय में हुई बैठक में आईटी नीति में संशोधन समेत कुछ अन्य अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई।
मंत्रिपरिषद द्वारा प्रदेश में आईटी/आईटीईएस ईएसडीएम डाटा सेंटर क्षेत्र में निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए मप्र आईटी, आईटीईएस एवं ईएसडीएम निवेश संवर्धन नीति-2023 में संशोधन करने की स्वीकृति दी है।
संशोधन अनुसार पात्र निवेशक इकाइयों को मप्र आईटी, आईटीईएस एवं ईएसडीएम निवेश संवर्धन नीति-2023 का लाभ प्राप्त हो सकेगा।
पात्र निवेशक इकाइयों को सिंगल विंडो क्लियरेंस, केपिटल एक्सेपेंडिचर और किराये में सहयोग, सस्ती दरों पर भूमि, स्टांप ड्यूटी और रजिस्ट्ररी में छूट, मार्केटिंग और क्वालिटी कंट्रोल में सहयोग इस नीति के तहत प्राप्त हो सकेगा।
नीति के क्रियान्वयन के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। नीति का लाभ पात्र इकाइयों को प्रदान किए जाने के लिए कंडिका 17 को संशोधित किया गया हैं।
मंदसौर जिले में नए तहसील को मंजूरी –
एमपी कैबिनेट द्वारा मंदसौर जिले में नए तहसील धुंधडका को बनाए जाने को स्वीकृति दी गई।
नए तहसील धुंधडका में वर्तमान तहसील मंदसौर (ग्रामीण) के कुल 26 पटवारी हल्के शामिल होंगे।
शेष मंदसौर तहसील में तहसील मंदसौर (ग्रामीण) के 35 पटवारी हल्के शामिल होंगे।
नए तहसील धुंधडका के कुशल संचालन के लिए तहसीलदार का एक, नायब तहसीलदार के 2, सहायक ग्रेड 2 के दो, सहायक ग्रेड 3 के चार, सहायक ग्रेड-3 (प्रवाचक) के तीन, जमादार/दफतरी/बस्तावरदार का 1, वाहन चालक का 1, भृत्य के 6 इस प्रकार कुल 20 पद को मंजूरी दी गई।
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय कैबिनेट बैठक में हुए महत्वपूर्ण निर्णयों की जानकारी दे रहे हैं https://t.co/1Dcay2kqg5
— Jansampark MP (@JansamparkMP) July 23, 2024
हाई एजुकेशन विभाग के लिए साढ़े सात करोड़ रुपये –
कैबिनेट ने उच्च शिक्षा विभाग अंतर्गत संचालित 7 क्षेत्रीय कार्यालयों के सुदृढ़ीकरण के लिए अतिरिक्त 91 पद और 7 करोड़ 46 लाख रूपये की स्वीकृति दी।
इसमें संसाधन तथा वाहन व्यवस्था सहित योजना पर आने वाले वार्षिक आवर्ती व्यय भार 6 करोड़ 41 लाख रुपये और अनावर्ती व्यय भार 1 करोड़ 5 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई।
प्रदेश में वर्तमान में 570 शासकीय महाविद्यालय, 909 अशासकीय महविद्यालय, 16 शासकीय विश्वविद्यालय एवं 54 अशासकीय विश्वविद्यालय संचालित हैं।
इनके प्रशासकीय नियंत्रण के लिए सात संभाग मुख्यालयों पर क्षेत्रीय कार्यालय बनाए गए हैं जिनका सुदृढ़ीकरण किया जाएगा।