5 Ka Punch – 23 July : चौथा खंभा के खास बुलेटिन पांच का पंच में आपका स्वागत है।
इस खास बुलेटिन में हम बात करेंगे मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले बजट की, बताएंगे मोहन यादव ने रक्षाबंधन पर बहनों को क्या सौगात दी और ये भी कि कैसे बाल-बाल बचे मंत्री तुलसी सिलावट।
मोदी 3.0 का बजट पेश
पांच का पंच में सबसे पहले बात मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले बजट की जो वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया। निर्मला सीतारमण ने 7 वीं बार बजट पेश किया है।
बजट में महिलाओं,युवाओं किसानों और गरीबों पर खास फोकस रखा गया। साथ ही शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में अधोसंरचना विकास के लिए खास प्रावधान किए गए हैं। इस बार के आम बजट में भी सभी को साधने की कोशिश की गई है।
बहनों को राखी की सौगात
मोहन कैबिनेट द्वारा अहम फैसलें लिए गए हैं। रक्षा बंधन से पहले सीएम डॉ मोहन यादव ने बहनों को सौगात दी है। सावन माह में प्रत्येक लाड़ली बहन के खाते में आने वाली एक तारीख को 250 रूपये डाले जाएंगे।
यह राशि प्रतिमाह जारी होने वाली 1250 रूपये की राशि से अलग होगी। साथ ही सभी जनप्रतिनिधि लाड़ली बहनों से राखी बंधवाएंगे।
सदन में हंगामा
छत्तीसगढ़ विधान सभा का मानसून सत्र दूसरे दिन भी हंगामेदार रहा। सदन में कांग्रेस विधायक कवासी लखमा के सवाल पर मंत्री अरुण साव और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आमने-सामने हो गए।
कवासी लखमा ने कोंटा और सुकमा के निर्माण कार्यों पर सवाल किया था। मंत्री साव ने कहा सरकार पूरे बस्तर के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। जिसपर भूपेश बघेल ने कहा कि ये भाषण देने का समय नहीं। कुलजमा सदन में पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोंक झोक देखी गई।
बाल-बाल बचे सिलावट
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मंत्री तुलसी सिलावट की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना के समय मंत्री तुलसी सिलावट कैबिनेट बैठक में शामिल होने जा रहे थे।
इस दुर्घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई है। ये हादसा भोपाल के तुलसी नगर क्षेत्र में हुआ। पुलिस ने मंत्री सिलावट की कार को टक्कर मारने वाली कार जप्त कर ली है।
बाइक समेत नदी में बहा युवक
मौसम के मिजाज इन दिनों राहत भरा कम आफत भरा ज्यादा हो रहा है। भारी बारिश से सिवनी में पुल और पुलियों से ऊपर होकर पानी बह रहा।
ऐसी ही उफनती नदी में पुलिया पार कर रहा एक युवक बाइक समेत पानी में बह गया। जिसकी तलाश की जा रही है।
पांच का पंच (5 Ka Punch – 23 July) में फिलहाल इतना ही, ऐसी ही ताजा तरीन खबरों के लिए बने रहिए हमारे साथ और पढ़ते रहिए chauthakhambha.com