5 Ka Punch – 24 July : चौथा खंभा के खास बुलेटिन पांच का पंच में आपका स्वागत है।
इस खास बुलेटिन में बताएंगे लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के लगाए आरोप के बारें में, विष्णुदेव साय सरकार के पहले अनुपूरक बजट में क्या रहा खास और एमपी के नाराज मंत्री नागर सिंह चौहान कैसे मान गए ।
किसानों की संसद में नो एंट्री!
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने संसद में किसान नेताओं से मुलाकात की। किसान नेताओं का 12 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल संसद में राहुल के ऑफिस पहुंचा था।
मुलाकात से कुछ देर पहले राहुल ने किसानों को संसद के अंदर नहीं आने देने का आरोप लगाया था। इसके बाद किसानों को संसद के अंदर जाने की इजाजत मिल गई।
विष्णुदेव सरकार का पहला बजट
छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र में वर्ष 2024-25 के लिए विष्णुदेव साय सरकार ने अपना पहला अनुपूरक बजट पेश किया। वित्त मंत्री ओ पी चौधरी ने 7 हजार 329 करोड़ रुपये का बजट सदन में पटल पर रखा।
बजट में महतारी वंदन योजना के लिए 4900 करोड़ रुपये, मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना फिर से शुरू करने के लिए 25 करोड़ रुपये समेत कई बड़ी योजनाओं के लिए बजट में प्रावधान रखा गया है।
आखिर मान गए नाराज मंत्री
वन एवं पर्यावरण विभाग छिनने से नाराज होकर इस्तीफे की धमकी देने वाले मंत्री नागर सिंह चौहान मान गए हैं।
सीएम डॉ. मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने मंगलवार देर रात मंत्री से बंद कमरे में चर्चा की थी।
मंत्री नागर इससे पहले सोमवार रात पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व से मिलकर अपनी बात रखने दिल्ली गए थे।
गरीब आदिवासी की चमकी किस्मत
बेशकीमती हीरों के लिए पन्ना जिले में एक बार फिर गरीब आदिवासी की किस्मत चमक गई। कृष्ण कल्याणपुर के पटी क्षेत्र में हीरा खदान से एक गरीब को 19.22 कैरेट का बेशकीमती हीरा मिला है।
हीरे की कीमत करीब 1 करोड़ रुपए बताई जा रही है। जिसे कार्यालय में जमा करवा दिया गया है। नीलाम होने पर 12% टैक्स और 1% टीडीएस काटकर बांकी रकम हीरा धारक के खाते में भेज दी जाएगी।
तेज रफ्तार ट्रक ने 6 वाहनों को रौंदा
राजगढ़ में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। ब्रेक फ़ेल हो जाने से ट्रक ने 6 वाहनों को रौंद दिया।
जान बचाने लोग टू व्हीलर से कूदे। इस हादसे में एक बुज़ुर्ग की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है। ()
पांच का पंच (5 Ka Punch – 24 July) में फिलहाल इतना ही, ऐसी ही ताजा तरीन खबरों के लिए बने रहिए हमारे साथ और पढ़ते रहिए chauthakhambha.com