Homeन्यूजMP में अग्रदूत पोर्टल लॉन्‍च, CM मोहन यादव ने लाड़ली बहनों को...

MP में अग्रदूत पोर्टल लॉन्‍च, CM मोहन यादव ने लाड़ली बहनों को भेजा ये पहला संदेश

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

Agradoot Portal: भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को मंत्रालय स्थित अपने कार्यालय से जनसंपर्क विभाग द्वारा तैयार किए अग्रदूत पोर्टल को लॉन्‍च किया।

इस अवसर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पहला मैसेज लाड़ली बहनों को सावन माह में रक्षाबंधन के शगुन की राशि खाते में डालने का भेजा।

यह संदेश सावन माह में रक्षाबंधन के शगुन स्वरूप 1 अगस्त को लाड़ली बहनों के खातों में 250 रुपये की धनराशि अंतरित करने के संबंध में था।

मध्यप्रदेश सरकार के जनसंपर्क विभाग द्वारा तैयार किया गया अग्रदूत पोर्टल (Agradoot Portal) सूचना ही शक्ति है की पहल पर काम करेगा।

यह टारगेट ऑडियंस तक सिंगल क्लिक में सूचनाएं प्रसारित करने के लिए जनसंपर्क विभाग की अभिनव पहल है।

अग्रदूत पोर्टल (Agradoot Portal) द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रदेश के टारगेट ऑडियंस तक सूचनाएं पहुंचाई जा सकेंगी।

पोर्टल के माध्यम से त्रिस्तरीय रिव्यू के बाद संदेश WhatsApp पर शेयर किया जाएगा जिसके माध्यम से नागरिकों तक आसानी से सूचनाएं पहुंचाई जा सकेंगी।

पोर्टल के माध्यम से एक साथ मल्टीमीडिया मैसेज (ग्राफिक्स, टैक्स्ट, लिंक, वीडियो) भी शेयर किए जा सकेंगे।

ये भी पढ़ें – Nepal Plane Crash Analysis: नेपाल में क्यों होते हैं इतने विमान हादसे? जानिए कारण

पोर्टल (Agradoot Portal) की खासियत –

अग्रदूत पोर्टल सूचना क्रांति के क्षेत्र में अभिनव पहल है जिसके माध्यम से कम समय में भी लक्षित नागरिकों तक पहुंच बनाई जा सकेगी।

कम समय में ही सूचना प्रसार, व्यापक संचार, समग्र डेटाबेस का उपयोग, Whatsapp के माध्यम से सूचना का प्रसार, सिंगल क्लिक आधारित, यूजर फ्रेंडली, त्रिस्तरीय अनुमोदन प्रक्रिया संपन्न होगी, जिससे मध्यप्रदेश में नागरिकों को पारदर्शिता के साथ सुशासन भी उपलब्ध होगा।

अग्रदूत पोर्टल के माध्यम से प्रदेश के नागरिकों को आवश्यकतानुसार फिल्टर किया जा सकता है और उन्हें श्रेणी अनुसार विभाजित कर मैसेज या सूचनाएं भेजी जा सकेंगी।

उदाहरण के तौर पर, इस पोर्टल में उम्र, लिंग, जाति, धर्म, व्यवसाय, दिव्यांगता, जिला/ स्थानीय निकाय/ क्षेत्र के अनुरूप चयनित कर जानकारी भेज सकेंगे।

- Advertisement -spot_img