5 Ka Punch – 25 July: चौथा खंभा के खास बुलेटिन पांच का पंच में आपका स्वागत है। जिसमें हम आपको बताएंगे दिनभर की 5 बड़ी खबरें।
रक्षाबंधन से पहले तोहफा
राजधानी भोपाल में रक्षाबंधन से पहले राज्य के 7.50 लाख अधिकारियों एवं कर्मचारियों को महंगाई भत्ते-डीए के एरियर की पहली किस्त मिल जाएगी। इसके आदेश जारी हो गए हैं।
जुलाई 2023 से फरवरी 2024 की अवधि का एरियर दिया जा रहा है, जिसकी किस्त जुलाई, अगस्त और सितंबर में दी जाएगी।
सीएम की बड़ी घोषणा
एमपी के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कोयम्बटूर में आयोजित इंवेस्टर्स समिट में बड़ी घोषणा की।
सीएम ने कहा कि निवेश को सुविधाजनक बनाने के लिए तमिलनाडु के कोयम्बटूर में मध्यप्रदेश का एक उद्योग कार्यालय खोला जाएगा।
NIA का छापा
भिलाई में छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा मजदूर कार्यकर्ता समिति के सदस्य कला दास डहरिया से पूछताछ करने NIA की टीम पहुंची।
जामुल लेबर कैम्प स्थित घर के बाहर CISF और जामुल पुलिस की टीम भी तैनात रही। बताया जा रहा है कि कार्रवाई नक्सल गतिविधियों से जुड़े होने के शक में की गई है।
जैन धर्म का भी दावा
सालों से हिंदू-मुस्लिमों के बीच विवाद का विषय बनी धार की भोजशाला पर अब जैन धर्म ने भी दावा ठोक दिया है।
जैन समाज का तर्क है कि भोजशाला उनका गुरूकुल था और जो मूर्ति यहां स्थापित थी वो अंबिकादेवी की है…
MP-CG में भरपूर बारिश
मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का दौर जारी है, एमपी में आज 18 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट है।
वहीं छत्तीसगढ़ में तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश से कोटा लगभग पूरा हो गया है।
अब केवल 2 फीसदी की कमी रह गई है। 1 जून से अब तक 487.1 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है, जो औसत के कोटे से सिर्फ 2% कम है।
पांच का पंच (5 Ka Punch – 25 July) में फिलहाल इतना ही, ऐसी ही ताजा तरीन खबरों के लिए बने रहिए हमारे साथ और पढ़ते रहिए chauthakhambha.com