Homeस्पोर्ट्सWomens Asia Cup 2024: टीम इंडिया ने 9वीं बार फाइनल में बनाई...

Womens Asia Cup 2024: टीम इंडिया ने 9वीं बार फाइनल में बनाई जगह, बांग्लादेश को 10 विकेट से हराया

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

Womens Asia Cup 2024: वीमेंस टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में शुक्रवार को बांग्लादेश को 10 विकेट से हराकर नया इतिहास रच दिया।

वीमेंस टीम इंडिया (Bangladesh Women vs India Women) ने पहले गेंदबाजी और फिर बल्लेबाजी में अपना कमाल दिखाया।

स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने नाबाद अर्धशतक जड़ा जबकि गेंदबाजी में रेणुका सिंह (Renuka Singh) और राधा यादव (Radha Yadav) ने 3-3 विकेट झटके।

women team india

हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Singh) की कप्तानी में नौंवी बार India Womens Asia Cup के फाइनल में पहुंचने वाली टीम इंडिया 7 बार यह खिताब अपने नाम कर चुकी है।

बांग्लादेश (Bangladesh National Cricket Team) के दिए 81 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वीमेंस टीम इंडिया ने महज 11 ओवरों में इसे हासिल कर लिया।

टीम इंडिया के लिए स्मृति मंधाना और शैफाली वर्मा (Shafali Verma) बल्लेबाजी करने के लिए उतरीं। मंधाना ने 39 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 55 रन बनाए।

इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 1 छक्का लगाया जबकि शैफाली ने 28 गेंदों का सामना करते हुए 26 रन बनाए जिन्होंने 2 चौके लगाए।

team india women

इससे पहले बांग्लादेश की वीमेंस टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान के साथ 80 रन ही बना सकी।

बांग्लादेश के लिए कप्तान निगरा सुल्तान (Nigara Sultan) ने 32 रनों की पारी खेली जबकि शोरना अख्तर (Shorna Akhtar) ने नाबाद 19 रन बनाए जिन्होंने 2 चौके लगाए।

https://twitter.com/BCCIWomen/status/1816790794302554593

इस दौरान टीम इंडिया की ओर रेणुका और राधा ने घातक गेंदबाजी करते हुए 3-3 विकेट लिए। दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) और पूजा वस्त्राकर (Pooja Vastrakar) को एक-एक विकेट मिला।

बता दें कि वीमेंस एशिया कप (Womens Asia Cup) में अभी तक टीम इंडिया का ही राज रहा है जिसने 7 बार यह खिताब अपने नाम किया है।

india in final

वीमेंस टीम इंडिया ने 4 बार वनडे एशिया कप जीता है वहीं इसके बाद तीन टी20 एशिया कप (Womens Asia Cup 2024) जीता है।

भारत ने 2004, 2005-06, 2006 और 2008 में जीत दर्ज की थी जिसके बाद 2012, 2016 और 2022 में खिताब अपने नाम किया।

यह भी पढ़ें – Olympic Games Paris 2024: कैसे ओलंपिक तक पहुंचीं दूध वाले की तीरंदाज बेटी Ankita Bhakat

- Advertisement -spot_img