Olympics Opening Ceremony 2024: पेरिस। फ्रांस की राजधानी पेरिस (Paris Olympics 2024) में इस बार ओलिंपिक 2024 खेल हो रहे हैं।
ओलिंपिक की ओपनिंग सेरेमनी (Olympics Opening Ceremony 2024) का भव्य आयोजन 26 जुलाई को हुआ है और इस खेल महाकुंभ का समापन 11 अगस्त होगा।
ओलिंपिक के इतिहास में पहली बार उद्घाटन समारोह (Olympics Opening Ceremony 2024) किसी स्टेडियम से बाहर हुआ है।
खेल महाकुंभ में खिलाड़ियों ने सीन नदी (Seine River) पर नाव के सहारे 6 किलोमीटर लंबी परेड ऑफ नेशंस में हिस्सा लिया।
206 देशों के 6500 से ज्यादा एथलीट्स ले रहे हिस्सा –
परेड में 206 देशों के 6500 से ज्यादा एथलीट्स आस्टरलिज ब्रिज से 94 नावों पर सवार होकर 6 किलोमीटर दूर एफिल टावर (Eiffel Tower) की ओर बढ़ते दिखे।
ये कश्तियां शहर की ऐतिहासिक इमारतों- कैथेड्रल ऑफ नोत्रे डेम, लावरे म्यूजियम और कुछ आयोजन स्थलों से होकर गुजरीं।
सबसे पहले आई ग्रीस की टीम –
सबसे पहले ग्रीस (Greece) का दल आया, क्योंकि इसी देश में मॉर्डन ओलिंपिक गेम्स की शुरुआत हुई थी। दूसरे नंबर पर रिफ्यूजी टीम आई।
परेड ऑफ नेशंस में भारतीय दल (Indian Olympics Team) 84वें नंबर पर नजर आया। भारतीय दल की अगुवाई पीवी सिंधु और अचंत शरत कमल ने की।
यह भी पढ़ें – Olympic Games Paris 2024: कैसे ओलंपिक तक पहुंचीं दूध वाले की तीरंदाज बेटी Ankita Bhakat
सबसे अंत में मेजबान फ्रांस (France) का दल आया। भारत के खेल प्रेमी अपने पसंदीदा स्टार्स को देखने के लिए आधी रात तक जागते रहे।
इसके साथ ही पेरिस ओलिंपिक गेम्स 2024 (Olympics Opening Ceremony 2024) की आधिकारिक रूप से शुरुआत हो गई है।
फुटबॉलर जिनेदीन जिदान का रिकॉर्डेड वीडियो दिखाया गया –
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैन्युअल मैक्रों और इंटरनेशनल ओलिंपिक समिति के प्रमुख थॉमस बाक के साथ फुटबॉलर जिनेदीन जिदान के रिकॉर्ड किए गए वीडियो में ओलंपिक मशाल के साथ सड़कों पर दौड़ते दिखाया गया।
2000 से अधिक कलाकारों ने किया परफॉर्मेंस –
पेरिस ओलंपिक सेरेमनी में 209 देशों ने हिस्सा लिया। दो हजार से अधिक कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया।
ओलंपिक भावना का प्रतिनिधित्व, शांति और एकजुटता का आह्वान सीन नदी को पार करती घुड़सवार महिला के रूप में आकार दिया है।
जैवलीन थ्रोअर अरशद ने की पाक टीम की अगुआई –
पाकिस्तान के दल ने भी ओपनिंग सेरेमनी में हिस्सा लिया। पाक के ध्वजवाहक जैवलिन थ्रो एथलीट अरशद नदीम (Arshad Nadeem) रहे।
फ्रांस की 10 नायिकाओं को श्रद्धांजलि –
फ्रांस के इतिहास की दस नायिकाओं को श्रद्धांजलि दी गई। इसमें ओलम्पे डी गॉजेस, एलिस मिलियट, गिसेले हलीमी, सिमोन डी ब्यूवोइर, पॉलेट नारडाल, जीन बैरेट, लुईस मिशेल, क्रिस्टीन डी पिजान, ऐलिस गाइ और सिमोन वील थीं।
मेडल में एफिल टावर के लोहे के टुकड़े –
पेरिस ओलंपिक में दिए जाने वाले मेडल में एफिल टावर के लोहे के टुकड़े जड़े हैं। एफिल टावर के जीर्णोद्धार के दौरान 20वीं सदी में इन टुकड़ों को संरक्षित किया गया था।