Sindhi Community Ban Death Feast : सिंधी समाज ने बड़ा फैसला लेते हुए मृत्यु भोज पर रोक लगा दी है। साथ ही पगड़ी रस्म के दिन तेरहवीं नहीं करने का भी निर्णय लिया है। राजधानी भोपाल के बैरागढ़ में पूज्य सिंधी पंचायत ने ये फैसला लिया।
संत हिरदाराम नगर में सिंधी समाज की प्रतिनिधि संस्था सामाजिक बुराइयों को दूर करने के साथ ही सामाजिक सुधार के लिए नए सिरे से अभियान शुरू करने जा रही है।
इसी के तहत पगड़ी रस्म के दिन ही तेरहवीं करने और इसी दिन मृत्यु भोज करने पर अब से रोक लगा दी गई है।
सिंधी समाज ने क्यों लिया ये फैसला ?
दरअसल पिछले कुछ समय से लोग पगड़ी रस्म के दिन ही तेरहवीं करते थे। लेकिन, कुल के ब्राह्मणों ने इसे गलत परंपरा बताया था। आसवानी के अनुसार पंचायत की सख्ती के कारण यह परंपरा धीरे-धीरे खत्म हो रही है।
वहीं दूसरी ओर पंचायत पदाधिकारी लंबे समय से मृत्यु भोज नहीं करने का अभियान भी चला रहे हैं। पदाधिकारी भोज में शामिल नहीं होतेहे हैं। तीसरे दिन तेरहवीं करने से पंचायत का अभियान अधूरा नजर आने लगा था।
वैदिक दृष्टि से देखें तो तीसरे दिन तेरहवीं और भोज करना उचित नहीं है। इसे देखते हुए पंचायत ने अंतिम संस्कार के दिन ही स्वजनों से मृतक की तेरहवीं समय पर करने की अपील की।
पंचायत के कार्यकारी अध्यक्ष भरत आसवानी के अनुसार इस अभियान को अब गति दी जा रही है।
महंगे इवेंट को भी समाज का ‘NO’
इसके अलावा सिंधी समाज ने ये भी तय किया है कि ज्यादा खर्चीले आयोजनों को बंद किया जाएगा।
सिंधी पंचायत के कार्यकारी अध्यक्ष भरत आसवानी के मुताबिक अगली साधारण सभा में रिसेप्शन के दौरान महंगे इवेंट, भव्य डेकोरेशन और कॉकटेल पार्टियां नहीं करने की आग्रह सदस्यों से किया जाएगा।
बैठक में सदस्यों को अब तक मिली सफलता के बारे में भी बताया जाएगा। साधारण सभा से पहले पदाधिकारियों की बैठक होगी।
इसमें आसवानी अभियान की रूपरेखा पेश करेंगे। पदाधिकारियों से विचार विमर्श के बाद साधारण सभा का एजेंडा भी तय होगा।
ये खबर भी पढ़ें – सरकारी स्कूलों की खुली पोल, क्लासरूम में छाता लेकर पढ़ते बच्चों का वीडियो वायरल