Homeस्पोर्ट्सParis Olympic 2024: शूटिंग में मेडल से चूकीं रमिता, मनु भाकर-सरबजोत सिंह...

Paris Olympic 2024: शूटिंग में मेडल से चूकीं रमिता, मनु भाकर-सरबजोत सिंह के पास ब्रॉन्ज जीतने का मौका

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

Indian Shooters In Paris Olympics: पेरिस। पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics 2024) के दूसरे दिन भारतीय शूटर (Indian Shooters) रमिता जिंदल (Ramita Jindal) मेडल जीतने जीतने से चूक गईं।

दूसरी तरफ, भारतीय शूटर (Indian Shooters) मनु भाकर (Manu Bhakar) और सरबजोत सिंह (Sarabjot Singh) के पास ब्रॉन्ज मेडल जीतने का मौका है।

इससे पहले रविवार को मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल वीमेंस के फाइनल में ब्रॉन्ज मेडल (Bronze Medal) अपने नाम किया था।

बहरहाल, मनु भाकर और सरबजोत सिंह के पास 10 मीटर एयर पिस्टल (10 Meter Air Pistol) में ब्रॉन्ज मेडल जीतने का मौका होगा।

मंगलवार को दोनों भारतीय निशानेबाज ब्रॉन्ज मेडल के लिए शूटिंग रेंज में होंगे, जहां वे अपना शानदार प्रदर्शन कर मेडल अपने नाम करने की पूरी कोशिश करेंगे।

Indian Shooters In Paris Olympics: रमिता जिंदल ने 7वें नंबर पर रहीं –

भारतीय निशानेबाज रमिता जिंदल ने 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल में निराश किया और वे सातवें नंबर पर रहीं।

रमिता जिंदल को अपने आखिरी 2 शॉट 10.2, 10.2 का खामियाजा भुगतना पड़ा। हालांकि, इस 20 वर्षीय शूटर ने अपने प्रदर्शन से खासा प्रभावित किया।

ऐसा माना जा रहा है कि महज 20 साल की उम्र में ओलंपिक के फाइनल में खेलना रमिता जिंदल के लिए बड़ी उपलब्धि है।

मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि पेरिस ओलंपिक में भले ही वह हार गईं हो, लेकिन आने वाले दिनों में भारत के लिए सुपरस्टार साबित हो सकती हैं।

Indian Shooters In Paris Olympics: मिक्स्ड टीम इवेंट में मेडल जीतने का मौका –

मिक्स्ड टीम इवेंट में मनु भाकर और सरबजोत सिंह तीसरे नंबर पर रहे और अब दोनों भारतीय निशानेबाज मिक्स्ड टीम इवेंट में साउथ कोरिया के शूटर्स से लोहा लेंगे।

मनु भाकर के पास मिक्स्ड टीम इवेंट में मेडल जीतने का मौका है और इससे पहले उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में देश को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया था।

मनु भाकर और सरबजोत सिंह का मिक्स्ड टीम इवेंट मैच मंगलवार भारतीय समयनुसार 1 बजे शुरू होगा।

10वें नंबर पर रहे रिदम-अर्जुन –

10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में रिदम सांगवान और अर्जुन चीमा की शुरूआत अच्छी रही, लेकिन इसके बाद लय को बरकरार नहीं रख सके।

दोनों भारतीय निशानेबाजों ने 576-14x के टोटल के साथ 10वें नंबर पर फिनिश किया जबकि मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने 580-2x का स्कोर बनाया।

यह भी पढ़ें – Olympic Games Paris 2024: कैसे ओलंपिक तक पहुंचीं दूध वाले की तीरंदाज बेटी Ankita Bhakat

- Advertisement -spot_img