Pandit Pradeep Mishra Shivmahapuran Banned: रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुंगेली के लोरमी में प्रस्तावित पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा पर प्रशासन द्वारा अनुमति नहीं मिलने के बाद पाबंदी लगाई गई है।
मुंगेली कलेक्टर ने भगदड़ मचने की आशंका के कारण अनुमति देने से इंकार कर दिया जिसके कारण अब लोरमी में प्रस्तावित शिवमहापुराण कथा का आयोजन नहीं होगा।
बता दें कि पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा छत्तीसगढ़ के मुंगेली में प्रस्तावित थी, लेकिन जिला प्रशासन ने हाथरस हादसे को ध्यान में रखते हुए कथा की अनुमति नहीं दी।
Pandit Pradeep Mishra Shivmahapuran Banned: प्रशासन ने नहीं दी अनुमति –
आवश्यक मुलभूत सुविधा और सुरक्षा के जरूरी उपायों के नहीं होने की वजह से भगदड़ की स्थिति में जनहानि की आशंका बताते हुए स्थानीय जिला प्रशासन ने कथा आयोजन के आवेदन को नामंजूर कर दिया।
कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा 2 अगस्त से 8 अगस्त तक शिवमहापुराण कथा का आयोजन मुंगेली के लोरमी में प्रस्तावित था, लेकिन इसकी प्रशासन ने अनुमति नहीं दी।
24 जुलाई को दिया था आवेदन –
जानकारी के मुताबिक, लोरमी युवा मंडल ने 24 जुलाई को पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा कथा की मंजूरी देने के लिए आवेदन दिया था, लेकिन 25 जुलाई को प्रशासन ने आयोजन की अनुमति देने से इंकार कर दिया।
Pandit Pradeep Mishra Shivmahapuran Banned: कई विभागों ने दी निगेटिव रिपोर्ट –
जिला प्रशासन ने विभिन्न विभागों द्वारा दी गई रिपोर्ट व अलर्ट के कारण पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा के आयोजन की अनुमति नहीं दी।
बताया जा रहा है कि मुंगेली कलेक्टर ने जिले के पीडब्ल्यूडी विभाग, बिजली विभाग यानि छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, डीएसपी लोरमी, बीएमओ लोरमी, पीएचई लोरमी से आयोजन के संबंध में रिपोर्ट मांगी थी।
व्यवस्थाओं को बताया नाकाफी –
इन सभी विभागों ने कार्यक्रम स्थल पर व्यवस्थाओं को नाकाफी बताते हुए आयोजन पर आपत्ति जताई थी जिसके बाद जिला प्रशासन ने शिवमहापुराण कार्यक्रम की अनुमति देने से इंकार कर दिया
जिला प्रशासन ने आयोजन की अनुमति नहीं देने की वजह बताते हुए 6 विभागों के अभिमत का भी उल्लेख किया है।
हाथरस हादसे से लिया सबक –
दरअसल, हाथरस में भगदड़ की घटना को ध्यान में रखते हुए शिवमहापुराण कार्यक्रम नामंजूर किया गया है। जिला प्रशासन किसी भी हाल में हाथरस हादसे को दोहराना नहीं चाहता और हर कदम फूंक-फूंक कर रख रहा है।
Pandit Pradeep Mishra Shivmahapuran Banned: कथास्थल पर हादसे की आशंका –
पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि प्रस्तावित कथास्थल पर पर्याप्त जगह नहीं है। कथास्थल वार्ड नंबर 14 ढोलगी रोड पर खेत को पाटकर डोम बनाया जा रहा है जिससे हादसा होने की आशंका है।
यह भी पढ़ें – सरकारी स्कूलों की खुली पोल, क्लासरूम में छाता लेकर पढ़ते बच्चों का वीडियो वायरल