Homeन्यूजभोपाल निगम में निकली भर्ती, दिव्यांगों को दी जाएगी आग बुझाने की...

भोपाल निगम में निकली भर्ती, दिव्यांगों को दी जाएगी आग बुझाने की जिम्मेदारी

और पढ़ें

Bhopal Nagar Nigam Vacancy : भोपाल नगर निगम ने कई भर्तियां निकाली हैं। अब आप सोचेंगे इसमें ऐसा क्या अनोखा है।

दरअसल इस बार निगम ने जो भर्तियां निकाली है उसमें 174 पद दिव्यांगों के लिए रखे गए हैं।

इतना ही नहीं निगम दिव्यांगों को आग बुझाने का जिम्मेदारी देने जारी है।

भोपाल नगर निगम की तैयारी

  • दमकल विभाग में अन्य पदों के लिए भर्ती निकली
  • फील्ड पोस्टिंग में भी 174 पद निकाले
  • नियमित और संविदा आधार पर होगी भर्ती
  • लीडिंग फायरमैन के 3, फायरमैन के 6 पदों पर भर्ती
  • साक्षात्कार के आधार पर की जाएगी भर्ती
  • भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 13 अगस्त
  • 12वीं और अग्निशमन में डिप्लोमा होना अनिवार्य
  • अग्निशमन कोर्स करने के लिए फिटनेस सर्टिफिकेट अनिवार्य
  • दृष्टि बाधित और कम दृष्टि, कम सुनने वालों को मौका
  • बौनापन, एसिड अटैक पीड़ित, बौद्धिक दिव्यांगता वालों को मौका
  • स्पेसिफिक लर्निंग डिसेबिलि​टी, मानसिक बीमारी से ग्रसित लोगों के लिए भर्ती

निगम के फैसले पर उठ रहें सवाल

अब निगम के इस फैसले के बाद सवाल उठने शुरु हो गए है कि दिव्यांग बतौर फायरमैन कैसे काम कर पाएंगे?

एक्सपर्ट का कहना है कि दमकल में किसी भी श्रेणी के दिव्यांग को भर्ती किया जाना गलत है। क्योंकि लीडिंग फायरमैन और फायरमैन के लिए शारीरिक रूप से सक्षम होना जरूरी है।

आग बुझाने और बचाव के समय ऊपर चढ़ना, नीचे कूदना, दीवार तोड़ने जैसे काम करने होते हैं। इस काम को अगर दिव्यांग करेंगे तो उनकी जान को खतरा रहेगा।

वहीं नगर निगम की अपर आयुक्त की मानें तो दिव्यांग फायरमैन के तौर पर काम करने में सक्षम नहीं होंगे और इस संबंध में डायरेक्टरेट से मार्गदर्शन लेंगे।

अब अगर देखा जाए तो बात सही है। जिस काम के लिए किसी शारीरिक रूप से सक्षम व्यक्ति की जरुरत पड़ती है।

उस काम को अगर कोई दिव्यांग करेगा तो फिर ये तो जान जोखिम में डालने वाली बात तो है ही।

ये खबर भी पढ़ें – MP की मोहन कैबिनेट का बड़ा फैसला, अब लाड़ली बहनों को 450 रुपये में म‍िलेगा गैस सिलेंडर

ये भी पढ़ें-

14 महीने तक किडनैपर के साथ रहा बच्चा, अलग करने पर जोर-जोर से रोने लगा, देखें इमोशनल Video

Paris Paralympic: कभी जज बनना चाहती थीं 22 साल की अवनि लेखरा, एक एक्सीडेंट ने बदल दी जिंदगी

- Advertisement -spot_img