Hamas Chief Ismail Haniyeh killed: तेहरान। इजरायल के कट्टर दुश्मन कहे जाने वाले हमास के मुखिया इस्माइल हानिया और उनके एक अंगरक्षक को कथित तौर पर ढेर कर दिया गया है।
ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) ने एक बयान जारी कर इस बात की पुष्टि की है कि तेहरान में हमास के मुखिया इस्माइल हानिया के आवास को निशाना बनाकर हमला किया गया।
आईआरजीसी ने अपने बयान में कहा है कि हमला बुधवार की सुबह किया गया था और घटना के कारण का पता लगाया जा रहा है। इसकी जांच जारी है।
आईआरजीसी ने अपने बयान में कहा है कि हमास के इस्लामी प्रतिरोध के राजनीतिक कार्यालय के प्रमुख डॉ. इस्माइल हानिया को तेहरान में गोली मारी गई।
Eliminated pic.twitter.com/YX9xzmugOx
— Mossad Commentary (@MOSSADil) July 31, 2024
इस घटना के बाद वह और उनके एक अंगरक्षक शहीद हो गए। हालांकि किसी भी समूह या व्यक्ति ने हत्या की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन इसका संदेह इजरायल की ओर है।
इजरायल ने कुछ दिनों पहले ही 7 अक्टूबर को इजरायल पर समूह के हमले के जवाब में हानिया और अन्य हमास नेताओं को मारने की धमकी दी थी।
Hamas Chief Ismail Haniyeh killed: ईरान के बाहर से दागी गई मिसाइल- रिपोर्ट्स
हिजबुल्लाह समर्थक लेबनानी अल मयादीन न्यूज वेबसाइट ने एक ईरानी सूत्र के हवाले से कहा कि तेहरान में हमास नेता इस्माइल हानिया को मारने के लिए इस्तेमाल मिसाइल दूसरे देश से दागी गई थी।
सूत्र का कहना है कि मिसाइल ईरान के भीतर से नहीं दागी गई थी।
Hamas Political Bureau Chief Ismail Haniyeh killed in Tehran: Islamic Revolutionary Guard Corps confirms
Read @ANI Story | https://t.co/WNM8oiMoI2#Hamas #Iran #IRGC #IsmailHaniyeh pic.twitter.com/kHh9uLlC8C
— ANI Digital (@ani_digital) July 31, 2024
Hamas Chief Ismail Haniyeh killed: इज़राइल ने कहा – सेना तैयार
हमास प्रमुख इस्माइल हानिया ने मंगलवार को ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन के उद्घाटन समारोह में भाग लिया।
हानिया ने ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई से भी मुलाकात की थी।
इस बीच इज़राइल ने कहा कि उसकी सेना किसी भी स्थिति के लिए पूरी तरह तैयार है।
इज़राइली सैन्य प्रवक्ता डैनियल हैगरी ने कहा कि हम बड़े पैमाने पर युद्ध किए बिना शत्रु का खात्मा करना पसंद करते हैं।
हालांकि, हानिया की मौत के बाद इजरायली सेना ने विदेशी मीडिया रिपोर्टों पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है।
Hamas Chief Ismail Haniyeh killed: हमास ने कहा- लेंगे बदला
हमास के अल-अक्सा टीवी ने वरिष्ठ अधिकारी मूसा अबू मरज़ूक के हवाले से कहा है कि इस्माइल हानिया की हत्या एक कायरतापूर्ण कृत्य है, जिसकी सजा जरूर मिलेगी और इसका बदला लिया जाएगा।
Hamas Chief Ismail Haniyeh killed: हानिया की मौत पर भड़के रूस-तुर्किये –
ईरान में इस्माइल हानिया की मौत पर रूस और तुर्किये भड़क गए हैं।
रूस ने हत्या को ‘अस्वीकार्य राजनीतिक हत्या’ बताया।
वहीं, तुर्किये ने इसे शर्मनाक बताते हुए कहा कि इससे क्षेत्र में नया संघर्ष शुरू होगा।