Homeन्यूजजानिए कौन हैं प्रीति सूदन जिनकी हुई है UPSC चेयरमैन पद पर...

जानिए कौन हैं प्रीति सूदन जिनकी हुई है UPSC चेयरमैन पद पर नियुक्ति

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

UPSC Chairman Preeti Sudan: संघ लोक सेवा आयोग यानी UPSC में लगातार चल रहे विवाद के बीच 29 जुलाई, बुधवार को आईएएस अधिकारी प्रीति सूदन को नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

1983 बैच की आईएएस अधिकारी रहीं प्रीति सूदन 1 अगस्त, गुरुवार को आयोग (UPSC) के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालेंगी। आंध्र प्रदेश कैडर की 1983 बैच की आईएएस प्रीति का कार्यकाल अप्रैल 2025 तक रहेगा।

UPSC Chairman Preeti Sudan: जानिए कौन हैं प्रीति सूदन –

Preeti Sudan appointed new UPSC chairperson

UPSC की नवनियुक्‍त चेयरमैन प्रीति सूदन आंध्र प्रदेश कैडर की आईएएस अधिकारी और हरियाणा की रहने वाली हैं।

1983 बैच की आईएएस अधिकारी रहीं प्रीति सूदन चार साल पहले ही रिटायर हुई हैं और वह केंद्र सरकार के कई विभागों में कार्यरत रही हैं।

आंध्र प्रदेश कैडर की अधिकारी सूदन ने महिला एवं बाल विकास, रक्षा मंत्रालय और सार्वजनिक वितरण विभाग के सचिव के रूप में भी काम किया है।

UPSC Chairman Preeti Sudan: बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और आयुष्मान भारत मिशन में अहम योगदान –

Beti Bachao Beti Padhao Yojana

उन्हें प्रमुख बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और आयुष्मान भारत मिशन में अहम योगदान के लिए जाना जाता है।

इसके अलावा राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग, एलाइड हेल्थ प्रोफेशनल आयोग और ई-सिगरेट पर प्रतिबंध पर कानून बनाने का श्रेय भी उन्हें ही जाता है।

Ayushman Bharat Yojana

UPSC Chairman Preeti Sudan: WHO के स्वतंत्र पैनल के मेंबर के रूप में भी काम किया – 

उन्होंने तंबाकू नियंत्रण पर फ्रेमवर्क कन्वेंशन के लिए WHO के स्वतंत्र पैनल के मेंबर के रूप में भी काम किया है।

इसके अलावा, प्रीति सूदन वर्ल्ड बैंक के साथ सलाहकार के रूप में काम कर चुकीं हैं।

UPSC Chairman Preeti Sudan

उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से इकोनॉमिक्स में एमफिल और सोशल पॉलिसी एंड प्लानिंग में एमएससी की डिग्री हासिल की है।

UPSC Chairman Preeti Sudan: पूजा खेडकर विवाद के बीच मनोज सोनी ने दिया था इस्तीफा –

manoj soni resigned as upsc chairman

बता  दें कि प्रीति सूदन की UPSC अध्यक्ष के तौर पर नियुक्ति ऐसे समय में हो रही है, जब आयोग को ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर को लेकर विवाद का सामना करना पड़ रहा है।

प्रीति सूदन की पदोन्नति UPSC के अध्यक्ष महेश सोनी के अचानक इस्तीफे के बाद हुई है जिन्होंने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया था।

यह भी पढ़ें – CUET-UG 2024 का रिजल्ट घोषित, जानें क्यों देरी से आए परिणाम

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरें

Breaking News : 16 October

Breaking News : 15 October