Homeन्यूजHimachal Cloudburst: हिमाचल में 3 जगह बादल फटने से आई तबाही, 4...

Himachal Cloudburst: हिमाचल में 3 जगह बादल फटने से आई तबाही, 4 की मौत और 52 लापता

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

Himachal Cloudburst: शिमला। हिमाचल प्रदेश में बादल फटने से भारी तबाही सामने आई है।

इस प्राकृतिक आपदा में 52 लोग लापता बताए जा रहे हैं और एक हाइड्रो पॉवर प्रोजेक्ट के भी बहने की खबर आ रही है।

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला जिले के समेज में बुधवार देर रात बादल फटने की घटना के बाद 6 परिवारों के लापता होने की खबर है।

करीब 52 लोग लापता हुए हैं जिनकी तलाश शुरू कर दी गई है। साथ ही समेज में एसेंट हाइड्रो 6 मेगावाट प्रोजेक्ट के बहने की भी खबर है।

Himachal Cloudburst: हेल्पलाइन नंबर जारी

हिमाचल प्रदेश में आपदा को देखते हुए जिला स्तर पर टीम बनाई गई है।

सरकार ने मदद के लिए इमरजेंसी नंबर (HelpLine Number) जारी किया है।

himachal cloudburst helpline number

इसके अलावा 15/20 क्षेत्र के गांनवी गांव में देर रात करीब 11 बजे बादल फटा, लेकिन यहां पर किसी तरह के जनहानि के नुकसान की खबर नहीं है।

हालांकि, यहां दो से तीन घर, खेत, बागीचे, स्कूल के भवन व अन्य नुकसान होने की जानकारी है।

जिला प्रशासन की ओर से डीसी शिमला मौके पर पहुंच गए हैं जबकि रामपुर के खनेरी अस्पताल से डॉक्टर्स की टीम मौके के लिए निकल गई है।

समेज में एसडीएम रामपुर व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं। समेज में लोगों को खड्ड से एनडीआरएफ के जवान निकाल रहे हैं।

 

 

Himachal Cloudburst: हाइड्रो प्रोजेक्ट के नजदीक बादल फटा –

रामपुर क्षेत्र के झाकड़ी में समेज खड्ड में हाइड्रो प्रोजेक्ट के नजदीक बादल फटा है।

गुरुवार सुबह तड़के बादल फटने की सूचना जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण में मिली।

घटनास्थल के लिए उपायुक्त अनुपम कश्यप और पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी भी रवाना हो गए हैं।

Himachal Cloudburst: घटनास्थल के लिए रवाना हुए रेस्क्यू दल – 

उपायुक्त अनुपम कश्यप ने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही ही एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम, पुलिस, रेस्क्यू दल घटनास्थल के रवाना हो चुके हैं।

 

उन्होंने कहा कि हमें प्राप्त सूचना के मुताबिक बादल फटने से प्रभावित क्षेत्र से 32 लोगों के लापता होने की जानकारी है।
एसडीएम रामपुर निशांत तोमर घटना स्थल पर पहुंच रहे हैं।

सड़क कई जगह बंद होने के कारण उन्हें दो किलोमीटर पैदल ही उपकरणों के साथ जाना पड़ रहा है।

Himachal Cloudburst: एकजुट होकर काम कर रही रेस्क्यू टीम –

आईटीबीपी, स्पेशल होम गार्ड की टुकड़ी भी रेस्क्यू दल में शामिल किया गया है।

रेस्क्यू कार्यों में सारी टीमें एकजुट होकर कार्य कर रही हैं।

एंबुलेंस सहित सभी आधारभूत सुविधाएं रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल की गई हैं।

अतिरिक्त उपायुक्त की अध्यक्षता में कमेटी का गठन कर दिया गया है, जिसमें पुलिस, होम गार्ड, अग्निशमन दल, सुन्नी डैम प्रबंधन सहित अन्य विभागों को शामिल किया गया है।

Himachal Cloudburst: 37 मीटर तक खोले गए लारजी बांध के गेट –

लारजी बांध के गेट 37 मीटर तक खोले गए हैं। पंडोह बांध के तीन गेट 10, 8 व 7 मीटर खोले गए हैं। बांध से करीब सवा लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है।

Himachal Cloudburst: जेपी नड्डा ने दिया मदद का आश्वासन –

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने राज्य के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से फोन पर बात की और हालात की संपूर्ण जानकारी ली।

नड्डा ने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से हरसंभव मदद पहुंचाने का आश्वासन दिया गया है।

डैहर पावर हाउस में बिजली उत्पादन बंद –

बीबीएमबी के 990 मेगावाट क्षमता के डैहर पावर हाउस में बिजली उत्पादन बंद हो गया है।

गाद बढ़ने से मशीनरी को खतरा पैदा हो गया है जिसके कारण बिजली उत्पादन बंद कर दिया गया है।

पानी के बहाव में मकान क्षतिग्रस्त – 

विधानसभा द्रंग के अंतर्गत ग्राम पंचायत देवरी में भारी बारिश होने से जाजर खड्ड का जलस्तर बढ़ने के कारण दो भाइयों का दो मंजिला मकान पानी के बहाव में आने के कारण पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

himachal cloud burst

एनडीआरएफ की 14 टीमें मौजूद – 

हिमाचल प्रदेश में फिलहाल एनडीआरएफ की 14 टीमें मौजूद हैं।

कुल्लू, मंडी और शिमला में कुल 6 घटनाएं हुई हैं जिनमें से 3 बादल फटने और 1 अचानक बाढ़ की घटना सामने आई है।

कुल 3 लोगों की मौत हो गई है और 52 लोग अभी भी लापता हैं।

खराब मौसम के कारण समेज नहीं पहुंच सके सीएम सुक्खू – 

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भी समेज के लिए रवाना हुए थे, लेकिन खराब मौसम के चलते हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर पाया। सीएम सुक्खू अन्नाडेल से सचिवालय लौट गए।

यह भी पढ़ें – Kerala Wayanad Landslide: 11 तस्वीरों में देखें तबाही का खौफनाक मंजर

- Advertisement -spot_img