Swapnil Kusale In Paris Olympics: पेरिस ओलंपिक 2024 के छठे दिन भारत को तीसरा मेडल मिला है।
निशानेबाज स्वप्निल कुसाले (Swapnil Kusale won Bronze Medal) ने भारत को तीसरा पदक दिलाया है।
इससे पहले पेरिस ओलंपिक में भारत को दोनों ब्रॉन्ज मेडल निशानेबाजी में ही मिली थी।
मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने भारत को कांस्य पदक जिताया और अब स्वप्निल कुसाले ने ओलंपिक डेब्यू में पुरुष 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन में कांस्य पदक अपने नाम किया।
Swapnil Kusale ने ब्रॉन्ज जीतकर रचा इतिहास –
पेरिस ओलंपिक की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन स्पर्धा में 451.4 के स्कोर के साथ स्वप्निल ने अंत तक लड़ाई लड़ी और भारत को ये पदक जिताया।
नीलिंग और प्रोन की सीरीज के बाद स्वप्निल (Swapnil Kusale) 310.1 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर थे।
लेकिन, स्टैंडिंग की सीरीज में उन्होंने शानदार कमबैक किया।
भारतीय शूटर्स की हैट्रिक: स्वप्निल कुसाले (Swapnil Kusale) ने Paris Olympics 2024 में Men's 50m Rifle 3 Positions में जीता Bronze Medal…#IndiaAtParis2024 #Paris2024Olympic #SwapnilKusale #OlympicGamesParis2024 #OlympicGames #Olympics Another Bronze pic.twitter.com/AEFqFUxH50
— Chautha Khambha (@chauthakhamba) August 1, 2024
Swapnil Kusale In Paris Olympics: नीलिंग में ऐसे रहे अंक –
नीलिंग यानी पहली सीरीज में 9.6, 10.4, 10.3, 10.5, 10.0 शूटिंग अंक रहे।
इसके बाद नीलिंग (दूसरी सीरीज)- 10.1, 9.9, 10.3, 10.5, 10.1 शूटिंग अंक रहे।
तीसरी सीरीज में उनके कुल 51.6 अंक रहे।
प्रोन में ऐसे रहे अंक –
प्रोन की पहली सीरीज में कुल 52.7 अंक, दूसरी सीरीज में कुल 52.2 अंक और तीसरी सीरीज में 51.9 अंक रहे।
स्टैंडिंग में ऐसे रहे अंक –
स्टैंडिंग की पहली सीरीज में 51.1, दूसरी सीरीज में 50.4 अंक रहे।
Swapnil Kusale In Paris Olympics: क्वालीफिकेशन राउंड में हासिल किए थे 590 अंक –
बता दें कि पुणे में जन्मे स्वप्निल कुसाले ने क्वालिफिकेशन राउंड में शानदार प्रदर्शन करते हुए 60 शॉट्स में 590 अंक हासिल किए थे।
Swapnil Kusale In Paris Olympics: पहली बार ओलंपिक में डेब्यू
28 साल के स्वप्निल साल 2012 से इंटरनेशनल शूटिंग इवेंट्स में हिस्सा ले रहे हैं, लेकिन पहली बार ओलंपिक में उन्होंने डेब्यू किया।
एमएस धोनी हैं रोल मॉडल –
स्वप्निल एमएस धोनी को अपना रोल मॉडल मानते हैं और उनकी ही तरह सेंट्रल रेलवे में टिकट कलेक्टर का काम करते हैं।
बता दें कि उनकी मां कंबलवाडी गांव की सरपंच हैं जबकि पिता और भाई टीचर हैं।
यह भी पढ़ें – Paris Olympics 2024: मनु भाकर ने रचा इतिहास, दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय बनीं