Homeस्पोर्ट्सरोल मॉडल MS Dhoni की तरह है Shooter स्वप्निल कुसाले की भी...

रोल मॉडल MS Dhoni की तरह है Shooter स्वप्निल कुसाले की भी कहानी

और पढ़ें

Swapnil Kusale : पेरिस ओलिंपिक 2024 में 1 अगस्त को भारत को तीसरा मेडल मिला।

50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन की मेंस कैटेगरी में शूटर स्वप्निल कुसाले ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है। स्वप्निल ने कुल 451.4 अंक हासिल किए।

ये पहली बार है जब किसी भारतीय शूटर ने ओलंपिक की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन स्पर्धा में पदक जीता है।

मेडल जीतने के बाद स्वप्निल ने कहा कि मुझे काफी खुशी हो रही है कि मैंने देश के लिए मेडल जीता है।

वहीं खास बात ये है कि भारत का मौजूदा ओलंपिक खेलों में ये तीसरा मेडल रहा और भारत को ये तीनों ही मेडल शूटिंग में मिले हैं।

इससे पहले 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम के ब्रॉन्ज मेडल मैच में सरबजोत सिंह-मनु भाकर सिंह मिलकर ब्रॉन्ज मेडल दिलाया था।

उससे पहले वूमेन्स 10 मीटर पिस्टल में मनु भाकर ने भारत के लिए ब्रॉन्ज हासिल किया था।

यानी ये भी रिकॉर्ड ही है कि पहली बार शूटिंग में भारत ने किसी ओलंपिक सीजन में तीन मेडल हासिल किए।

किसान के बंदूकबाज बेटे ने रचा इतिहास

स्वप्निल कुसाले किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनका जन्म 6 अगस्त 1995 को पुणे में हुआ था।

Swapnil Kusale
Swapnil Kusale

निशानेबाजी में स्वप्निल का करियर 2009 में शुरू हुआ था जब उन्होंने महाराष्ट्र के क्रिडा प्रबोधिनी में अपना एडमिशन कराया।

स्वप्निल कुसाले के पिता और भाई जिला स्कूल में शिक्षक हैं और मां कंबलवाडी गांव की सरपंच हैं।

रोल मॉडल एमएस धोनी, रेलवे में TTE की नौकरी

स्वप्निल कुसाले को उनके शांत स्वभाव के लिए जाना जाता है। जब उन्होंने मेडल अपने नाम किया। उनके मेडल जीतने के बाद से सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग गया।

स्वप्निल क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी को अपना रोल मॉडल मानते हैं।

Swapnil Kusale
Swapnil Kusale

धोनी की ही तरह ‘कूल’ रहने वाले कुसाले ने विश्व कप विजेता क्रिकेट कप्तान पर बनी फिल्म कई बार देखी है।

इतना ही नहीं धोनी की तरह स्वप्निल ने भी रेलवे में नौकरी की है।

स्वप्निल पिछले 9 साल से सेंट्रल रेलवे के डिवीजन स्थित पुणे में टीटीई के पद पर कार्यरत हैं।

12 साल बाद ओलिंपिक डेब्यू, स्वप्निल के पास है कई मेडल

28 साल के स्वप्निल 2012 से इंटरनेशनल शूटिंग इवेंट्स में हिस्सा ले रहे हैं। लेकिन ओलिंपिक में ये उनका डेब्यू है और पहले ही ओलिंपिक में उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल जीता है।

स्वप्निल कुसाले 2015 में कुवैत में हुई एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में 50 मीटर राइफल प्रोन 3 इवेंट में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं।

Swapnil Kusale
Swapnil Kusale

उन्होंने तुगलकाबाद में 59वें नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में गगन नारंग और चेन सिंह जैसे बड़े शूटरों को हराकर जीत हासिल की थी।

स्वप्निल ने बाकू में आयोजित 2023 वर्ल्ड कप में मिश्रित टीम इवेंट में स्वर्ण पदक के अलावा टीम इवेंट में भी दो सिल्वर मेडल हासिल किया है।

शूटर स्वप्निल कुसाले की उपलब्धियां

  • साल 2017 में जीता कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल
  • साल 2021 में जीता वर्ल्ड कप में गोल्ड मेडल
  • साल 2022 में जीता एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल
  • साल 2022 में जीता वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल

ये खबर भी पढ़ें – ओलंपिक में इतिहास रचने वाली मनु भाकर की कहानी है FILMY

- Advertisement -spot_img