NEET-UG Paper Leak Decision: नई दिल्ली। नीट-यूजी पेपर लीक मामले में शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने एक अहम टिप्पणी की है।
सुप्रीम कोर्ट ने माना है कि देश में बड़े पैमाने पर पेपर लीक नहीं हुआ है, यह घटना पटना और हजारीबाग तक ही सीमित रही है।
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि परीक्षा दोबारा नहीं कराई जाएगी।
कोर्ट ने कहा था कि इस बात का पर्याप्त सबूत नहीं है कि परीक्षा की पवित्रता का उल्लंघन हुआ है।
NEET-UG Row: 'कोई व्यवस्थागत उल्लंघन नहीं हुआ, लीक सिर्फ पटना-हजारीबाग तक सीमित', सुप्रीम कोर्ट का फैसला#NEET #NEET_परीक्षा #NEETUGPaperLeak #SupremeCourt #NEETUG2024 #NEETUGUPDATE #NEETPG2024 #neet2024scam #Patna #Bihar #RENEET #BreakingNews pic.twitter.com/NgrgWrmyz7
— Chautha Khambha (@chauthakhamba) August 2, 2024
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि केंद्र द्वारा गठित समिति परीक्षा प्रणाली की साइबर सुरक्षा में संभावित कमजोरियों की पहचान करने और परीक्षा केंद्रों की सीसीटीवी निगरानी के लिए तकनीकी प्रगति के लिए एसओपी तैयार करने पर भी विचार कर रही है।
NEET-UG Paper Leak Decision: सुप्रीम कोर्ट ने दिए दिए कई दिशा-निर्देश –
अधिवक्ता श्वेतांक सेलकवाल के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट ने पेपर लीक को लेकर कई दिशा निर्देश तय किए हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने हजारीबाग और पटना में हुए पेपर लीक को संज्ञान में लेते हुए एक कमेटी भी बनाई है।
सुप्रीम कोर्ट ने गठित की गई समिति को उन सभी बिंदुओं को शामिल करने का निर्देश दिया है जो फैसले में निर्धारित किए गए हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिए हैं कि पेपर ले जाने की प्रक्रिया का ध्यान रखना होगा, सीसीटीवी कैमरे लगाने होंगे।
साथ ही समिति को सुप्रीम कोर्ट के समक्ष 30 सितंबर तक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए गए हैं।
समिति को दो महीने का समय दिया गया था, जिसे कुछ समय के लिए बढ़ा दिया गया है।
#WATCH | Advocate Shwetank Sailakwal says "Supreme Court has laid down various guidelines regarding paper leak. The court has taken note of the paper leak which happened in Hazaribagh and Patna, and a committee was also formed. Supreme Court has directed the committee to… https://t.co/YoKEthMAE4 pic.twitter.com/md4E9y4U1x
— ANI (@ANI) August 2, 2024
कई छात्रों ने दायर की थी याचिका –
बता दें कि नीट यूजी परीक्षा 5 मई को हुई थी। इसके बाद 4 जून को इसका रिजल्ट जारी किया गया था।
रिजल्ट जारी होने के बाद कई छात्रों ने सु्प्रीम कोर्ट में परीक्षा में हुई गड़बड़ी के खिलाफ याचिका दायर की थी।
NEET-UG Paper Leak Decision: केंद्र ने सिस्टम की जांच के लिए बनाई थी कमेटी –
इसके बाद केंद्र सरकार ने NTA के पूरे सिस्टम की जांच के लिए 22 जून को ISRO के पूर्व चेयरमैन के राधाकृष्णनन की अगुआई में एक्सपर्ट कमेटी बनाने की घोषणा की थी।
कोर्ट ने इस कमेटी से 8 पॉइंट्स पर काम करने को कहा है जो फैसले में निर्धारित किए गए हैं।
Supreme Court says that in it’s judgement it has highlighted all the deficiences in the structural processes of the NTAs. We cannot afford this for the betterment of the students, says Supreme Court. Supreme Court says that the issues which have arisen must be rectified by the…
— ANI (@ANI) August 2, 2024
NEET-UG Paper Leak Decision: संशोधित रिजल्ट के बाद पहले रैंक पर बचे 17 कैंडिडेट्स –
NTA ने 25 जुलाई NEET-UG 2024 का संशोधित परीक्षा परिणाम घोषित किया था।
इसके बाद ऑल इंडिया रैंक में पहले नंबर पर 17 कैंडिडेट्स रह गए।
शुरुआत में इनकी संख्या 67 थी, जबकि ग्रेस मार्क्स हटाने के बाद पहले स्थान पर आने वाले कैंडिडेट्स की संख्या 61 हो गई थी।
यह भी पढ़ें – SC-ST Reservation: कोटा के अंदर कोटा को सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी, 2004 के फैसले को पलटा