Homeन्यूजकुएं में गिरा हथौड़ा निकालने के लिए उतरे पिता-पुत्र समेत 4 लोगों...

कुएं में गिरा हथौड़ा निकालने के लिए उतरे पिता-पुत्र समेत 4 लोगों की दम घुटने से मौत

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

Death By Poisonous Gas: छतरपुर। गढ़ीमलहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुर्राहा गांव में कुएं में गिरी हथौड़ी निकालने के लिए उतरे चार लोग बेहोश हो गए।

जहरीली गैस के कारण इनमें से दो की मौके पर मौत हो गई जबकि दो लोगों ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया।

मरने वालों में बाप-बेटे समेत एक ही परिवार के तीन लोग और एक अन्य शामिल है।

शुक्रवार की सुबह 9 बजे हुए हादसे के बाद चारों को काफी मशक्कत के बाद कुएं से निकालकर जिला अस्पताल लाया गया।

जिला अस्पताल में मौजूद डॉक्टर ने मुआयना करने के बाद सुबह 10.30 बजे सभी को मृत घोषित कर दिया।

Death By Poisonous Gas: यह है मामला –

कुर्राहा गांव निवासी शेख वशीर के घर पर निर्माण कार्य किया जा रहा है।

शुक्रवार की सुबह 9 बजे निर्माण कार्य के दौरान 45 वर्षीय मिस्त्री मुन्नालाल कुशवाहा के हाथ से हथौड़ी संकरे कुएं में गिर गई।

मुन्ना लाल पिता रामदयाल हथौड़ी उठाने कुएं में उतरा, लेकिन 15 मिनट तक लौटकर नहीं आया और न ही आवाज देने पर कोई जवाब दे रहा था।

तब 60 वर्षीय शेख वशीर पिता शेख रज्जाक कुएं में उतरे, लेकिन वे भी लौटकर नहीं आए।

दोनों को देखने के लिए शेख वशीर के 37 वर्षीय पुत्र शेख असलम कुएं में उतरे, लेकिन वे भी लौटकर नहीं आए।

तब इसी परिवार के 21 वर्षीय शेख अल्ताफ पिता शेख मुस्लिम भी कुएं में उतरे।

लेकिन, वे भी लौटकर नहीं आए और न ही आवाज देने पर कोई जवाब दे रहे थे।

काफी मशक्कत के बाद निकाला जा सका कुएं से बाहर –

इस घटना से घबराये हुए परिजनों ने पुलिस व एंबुलेंस को फोन लगाया।

पुलिस टीम मौके पर पहुंची, लेकिन कुएं में जहरीली गैस की आशंका की वजह से कोई कुएं में नहीं उतरा।

पुलिस व ग्रामीणों ने कुएं से बाल्टी निकालने में इस्तेमाल होने वाले कांटे की मदद से चारों को बेसुध हालात में बाहर निकाला।

इसके बाद उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचने तक 10.30 बज गए।

ड्यूटी डॉक्टर आशीष शुक्ला ने चेकअप कर सभी को मृत घोषित कर दिया।

जहरीली गैस के कारण दम घुटने से मौत की आशंका –

डॉक्टर के मुताबिक, किसी जहरीली गैस के कारण दम घुटने से सभी की मौत हुई है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत की असली वजह सामने आ पाएगी।

मृतकों के परिजन रसीद खान के मुताबिक, एंबुलेंस व पुलिस को फोन किया गया था।

पुलिस तो मौके पर आ गई, लेकिन एंबुलेंस नहीं आ पाई।

चारों को निकालकर जिला अस्पताल लाने में वक्त लग गया जिससे चारों की मौत हो गई।

Death By Poisonous Gas: 10 साल बंद था कुआं –

शेख वशीर के घर के आंगन में बना संकरा कुआं सूखा होने के कारण पिछले दस साल से ढंका हुआ था।

निर्माण कार्य के दौरान कुएं को ढंकने के लिए रखा गया पत्थर का टुकड़ा खिसक गया।

इस कारण जगह बनने से कारीगर की हथौड़ी फिसलने पर कुएं में जा गिरी।

इसी हथौड़ी को निकालने के लिए कारीगर उतरा और उसके बाद एक-एक कर तीन और लोग उतरे, जिनकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें – Wayanad Landslide: सेना ने चौथे दिन 4 को जिंदा बचाया, अब तक 312 की मौत

- Advertisement -spot_img