Homeस्पोर्ट्सParis Olympics 2024: मनु भाकर तीसरे पदक से चूकीं, 25 मीटर पिस्टल...

Paris Olympics 2024: मनु भाकर तीसरे पदक से चूकीं, 25 मीटर पिस्टल में चौथे नंबर पर रहीं

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

Manu Bhaker in Paris Olympics: पेरिस। पेरिस ओलंपिक में शनिवार, 3 अगस्त को भारतीय निशानेबाज मनु भाकर अपने तीसरे पदक से चूक गईं।

वे इस मुकाबले में चौथे स्‍थान पर रहीं। वुमेंस 25 मीटर पिस्टल इवेंट का फाइनल खेल रहीं मनु ने कुल 28 के स्कोर के साथ चौथे पायदान पर फिनिश किया।

अगर मनु तीसरा पायदान हासिल कर लेतीं, तो वह पेरिस ओलंपिक में पदकों की हैट्रिक लगाते हुए ब्रॉन्ज मेडल पर कब्ज़ा जमा लेतीं।

Manu Bhaker in Paris Olympics: दक्षिण कोरिया की जिन यांग ने जीता गोल्ड मेडल –

इस इवेंट में दक्षिण कोरिया की जिन यांग (Jiin Yang) ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया।

इसके अलावा फ्रांस की केमिली जेद्रजेजेव्स्की (Camille Jedrzejewski) ने दूसरे नंबर पर रहते हुए सिल्वर पर और हंगरी की वेरोनिका मेजर (Veronika Major) ने तीसरे नंबर पर रहते हुए ब्रॉन्ज पर कब्ज़ा जमाया।

गोल्ड मेडल जीतने वाली जिन यांग का टोटल स्कोर 37 का रहा।

इसके अलावा सिल्वर मेडल अपने नाम करने वाली केमिली जेद्रजेजेव्स्की ने भी 37 का स्कोर किया।

हालांकि वह दूसरे नंबर पर रहीं। फिर तीसरे नंबर की वेरोनिका मेजर ने 31 का स्कोर किया।

Manu Bhaker in Paris Olympics: मनु भाकर 2 मेडल कर चुकीं हैं अपने नाम –

Paris 2024 Olympics: Manu Bhaker

बता दें कि मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में कुल 2 मेडल अपने नाम किए।

मनु ने पहला मेडल वुमेंस सिंगल 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में जीता था, जो ब्रॉन्ज था।

इसके बाद 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड इवेंट में मनु ने ब्रॉन्ज पर कब्ज़ा किया था।

मिक्स्ड टीम में मुन भाकर के साथ सरबजोत सिंह शामिल थे।

गौरतलब है कि वुमेंस सिंगल 10 मीटर एयर पिस्टल में मनु का ब्रॉन्ज मेडल पेरिस ओलंपिक में भारत का पहला पदक था।

अब तक भारत के खाते में तीन मेडल आ चुके हैं और तीनों ही मेडल शूटिंग में आए हैं।

Manu Bhaker in Paris Olympics: मनु भाकर बोलीं- मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया, लेकिन…

 

हार के बाद मनु भाकर के चेहरे पर निराशा साफ दिख रही थी, क्योंकि वह इतिहास रचने का मौका चूक गईं।

उन्होंने प्रसारक जियो सिनेमा से बातचीत में कहा कि मैं फाइनल में बहुत नर्वस थी।

हमेशा अगली बार होता है और मैं पहले से ही उसका इंतजार कर रही हूं, लेकिन मैंने अपनी पूरी कोशिश की।

मैंने शांत रहने की कोशिश की और अपना बेस्ट देने का प्रयास किया।

लेकिन, यह पर्याप्त नहीं था। चौथा स्थान अच्छी स्थिति नहीं है।

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरें

Breaking News : 16 October

Breaking News : 15 October