Nisha Dahiya Lost After Injury: बीते रोज Paris Olympics 2024 में महिलाओं की 68 किलोग्राम फ्रीस्टाइल रेसलिंग मैच के क्वार्टरफाइनल में भारतीय रेसलर निशा दहिया की हार हो गई। उन्हें नार्थ कोरिया की सोल गुम ने 10-8 के अंतर से हराया।
इस मैच में निशा की कलाई टूट गई और इसी के साथ टूटा करोड़ों भारतीय फैंस का दिल लेकिन क्या सचमुच निशा मैच हारी या फिर कोई सोची समझी साजिश थी।
भारतीय कोच ने लगाया ये बड़ा आरोप
भारत के राष्ट्रीय कोच वीरेंद्र दहिया ने एक मीडिया एंजेसी से बात करते हुए कहा, ‘‘यह सबकुछ जानबूझकर किया गया था, कोरियाई खिलाड़ी ने जानबूझकर निशा को चोट पहुंचाई ताकी वो सही से खेल न पाए।
हमने देखा था, कोरियाई कैंप के कोने से एक निर्देश आया था जिसके बाद उसने कलाई की जोड़ के पास पर हमला किया और निशा से पदक छीन लिया।’’
कोच ने कहा, ‘‘जिस तरह से निशा ने शानदार शुरुआत की थी, पदक उसके गले में था लेकिन एक साजिश करके ये उससे छीन लिया गया है।
निशा रक्षण और जवाबी हमले दोनों में शानदार थी उसने एशियाई क्वालीफायर में उसी पहलवान को हराया था।’’
क्या हुआ था मैच में
पहले राउंड में ही निशा दहिया ने उत्तर कोरिया की सोल गम के खिलाफ 4-0 से बढ़त बना ली थी। दूसरे राउंड में जब वो उतरी तो अंक लेकर बढ़त को और बड़ा कर लिया।
इसी बीच ऐसा लगा कि जैसे उनकी कोहनी या कंधे की हड्डी का जोड़ हट गया और वह हाथ पकड़कर दर्द से कराहने लगी।
जब उनको चोट लगी तो 8-2 से वो आगे चल रही थी। इंजर्ड होने के बाद उन्होंने बार-बार मेडिकल हेल्प की और फिर मैच में उतरी।
ऐसा लग रहा था कि निशा हार मानने के लिए तैयार नहीं हैं तभी तो बेतहाशा दर्द होने के बाद भी उन्होंने मैदान नहीं छोड़ा।
मैच हारने के बाद फूट-फूट कर रोई
निशा के शानदार खेल को देखकर सभी को ऐसा लग रहा था कि कुश्ती में भारत को मेडल जरूर मिलेगा। लेकिन इस चोट ने निशा का सपना तोड़ दिया। तभी तो मैच खत्म होने के बाद निशा फूट-फूट कर रोने लगी।
Indian Nisha Dahiya was leading the game 8-2 until the thirty seconds before the final. Then she got a shoulder injury and lost 10-8.
That was the reaction of her and the crowd after the game.#Paris2024pic.twitter.com/UWzWXUvsLz
— Viciously Viral👑 (@Viciously_Viral) August 6, 2024
उनका दर्द आंसू बनकर आंखों से बह रहा था।
सोशल मीडिया पर लोगों ने किया सपोर्ट
इसी बीच सोशल मीडिया पर भी निशा दहिया को लोगों का सपोर्ट मिला और फैंस ने कहा कि निशा के साथ गलत हुआ है।
No problem, Nisha Dahiya ji you played very well, we Indians are proud of you
— Ashish Sogun (@AshishSogun_) August 6, 2024
Totally agreed with @padukoneprakash sir. Reached disappointed with the performance of Badminton players in the must win matches, clearly lacking mentality. Just look at the Shooting contingent 3 fcuking medals in single olympic and what have you done ?#badminton #india #olympic
— TT47 (@TTondr) August 6, 2024
वहीं कुछ फैंस निशा के हौंसले और जज्बे को सलाम कर रहे हैं, क्योंकि बुरी तरह चोटिल होने के बाद भी उन्होंने हार नही मानी और लगातार लड़ती रही।
बुरी तरह से घायल हुआ कंधा
निशा को मैच के तुरंत बाद ही स्कैन के लिए गेम्स विलेज में ले जाया गया। स्कैन में पता चला कि भारतीय पहलवान का कंधा गंभीर रूप से घायल हो गया है।
निशा की चोट को लेकर भारतीय ओलंपिक संघ की तरफ से बयान में बताया गया, “स्कैन के बाद कुछ और टेस्ट कराया जाना है। इसके बाद ही उनके इलाज को लेकर योजना बनाई जाएगी”
साक्षी मलिक ने किया ट्वीट
निशा दहिया की खास दोस्त और पूर्व ओलंपिक प्लेयर साक्षी मलिक ने भी निशा दहिया के सपोर्ट में ट्वीट किया और उनके हौंसले को सलाम किया।
साक्षी ने एक्स पर लिखा, “अभी निशा दहिया से वीडियो कॉल की है। वो दर्द में जरूर है पर उसके हौसले बुलंद हैं।
उसको दुख सिर्फ इस बात का है कि वो मेडल से दूर ना रह जाए। निशा एक शेरनी है। जैसे तुमने चोट के बावजूद बाउट पूरी लड़ी निशा, पूरे देश को आप पर गर्व है।”
टूटा मां का दिल
निशा की हार से उनके परिवार वाले भी दुखी हैं। उनकी मां ने एक इंटरव्यू में बताया कि- उनका मन बहुत दुखी है, लेकिन मेडल की उम्मीदें बरकरार रहेंगे।
उनके हाथ में बहुत ज्यादा चोट है, ठीक होने में 5 महीने का समय लगेगा। निशा 5 महीने बाद फिर मैट पर दिखाई देंगी।
निशा दहिया की मां ने कहा कि पहला मैच थोड़ा टफ था, लेकिन निशा दूसरा मैच एक तरफा जीतने की ओर बढ़ रही थी। निशा ओलंपिक की विदेशी कोच के साथ दिन-रात मेहनत कर रहीं थीं।
ओलंपिक में जाने से पहले बोलकर गई थी कि इस बार पक्का मेडल जीत कर आऊंगी और परिवार के लोगों को भी पूरी आस थी की मेडल आएगा।
मां ने कहा कि दो दिन बाद बेटी का घर पहुंचने पर निशा दहिया का सम्मान करेंगे।
अभी भी वापसी कर सकती हैं निशा
क्वार्टर फाइनल में हारने के बाद भी निशा दहिया के पास ब्रॉन्ज मेडल जीतने का मौका है।
कुश्ती के नियमों के मुताबिक, अगर निशा को हराने वाली कोरियाई रेसलर फाइनल तक पहुंचती है तो निशा को रेपेचाज में मौका मिलेगा, जिससे वो ब्रॉन्ज मेडल की बाउट तक पहुंच सकती हैं।
लेकिन अगर उसे रेपेचेज मिलता है, तो भी चोट की सीमा तय करेगी कि वह मैट ले पाएगी या नहीं.नतीजा वो आखिरी सेकेंड में मैच हार गई।
ये भी पढ़ें –
CAS ने क्यों खारिज की विनेश फोगाट की सिल्वर मेडल की अपील, डिटेल में समझें