Homeस्पोर्ट्सVinesh Phogat Disqualified: विनेश फोगाट हुईं Paris Olympics से बाहर, PM मोदी...

Vinesh Phogat Disqualified: विनेश फोगाट हुईं Paris Olympics से बाहर, PM मोदी ने कहा- आप चैंपियन हो

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Vinesh Phogat Disqualified In Olympics: करोड़ों भारतीय फैंस के लिए 7 अगस्त की सुबह एक बुरी खबर लेकर आई।

रेसलर विनेश फोगाट फाइनल रेसलिंग मुकाबला खेलने से पहले Paris Olympics से Disqualified हो गई हैं।

इसी के साथ करोड़ों भारतीय का गोल्ड मेडल का सपना भी टूट गया है। किसी को समझ ही नहीं आ रहा कि अचानक से ये क्या हो गया।

इस वजह से बाहर हुईं विनेश फोगाट

आज सुबह गोल्‍ड मेडल के फाइनल मुकाबले के लिए से पहले विनेश फोगाट का वजन चेक किया गया, जिसमें उनका वेट 100 ग्राम अधिक पाया गया है।

ऐसे में वह डिस्क्वालिफाई हो गई।

विनेश पहली बार 50 किग्रा में चुनौती पेश कर रही थीं। इससे पहले वो 53 किग्रा में खेलती थी।

नियमों के मुताबिक विनेश अब सिल्वर मेडल के भी योग्य नहीं रह जाएगी। इसके बाद 50 kg कैटेगरी में सिर्फ गोल्ड और ब्रॉन्ज मेडल दिया जाएगा।

पीएम मोदी ने जताया दुख

करोड़ों भारतीयों के साथ-साथ पीएम मोदी भी इस खबर से बेहद दुखीं हैं। उन्होंने ट्वीट करके विनेश के खेल की तारीफ की और उन्हें चैंपियन कहा।

पीएम मोदी ने लिखा- विनेश, आप चैंपियनों में चैंपियन हैं! आप भारत का गौरव हैं और हर भारतीय के लिए प्रेरणा हैं।

आज की हार दुख देती है। काश मैं शब्दों में उस निराशा को व्यक्त कर पाता जो मैं अनुभव कर रहा हूँ।

साथ ही, मैं जानता हूँ कि आप लचीलेपन की प्रतिमूर्ति हैं। चुनौतियों का सामना करना हमेशा से आपका स्वभाव रहा है।

और मजबूत होकर वापस आओ! हम सब आपके लिए प्रार्थना कर रहे हैं।

भारतीय ओलंपिक संघ ने की पुष्टि

भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि विनेश फोगाट को वजन ज्यादा होने की वजह से अयोग्य घोषित कर दिया गया है।

संघ ने कहा, “भारतीय दल को इस बात का दुख है कि महिला कुश्ती के 50 किलोग्राम वर्ग से विनेश फोगट को अयोग्य घोषित कर दिया गया है।

vinesh phogat disqualified, paris olympics
vinesh phogat disqualified, paris olympics

रात भर टीम द्वारा किए गए बेहतरीन प्रयासों के बावजूद, आज सुबह उनका वजन 50 किलोग्राम से कुछ ग्राम अधिक था। इस समय दल द्वारा कोई और टिप्पणी नहीं की जाएगी।

भारतीय दल आपसे विनेश की प्राइवेसी का सम्मान करने का अनुरोध करता है।”

रात भर की वजन घटाने की कोशिश

खबरों की माने तो मंगलवार रात को ही विनेश को इस बात का पता चल गया था कि वजन थोड़ा बढ़ गया है, जिसके बाद वह रात भर नहीं सोई।

वजन को तय कैटेगरी में लाने के लिए विनेश ने हरसंभव कोशिश की। जिसमें जॉगिंग, स्किपिंग और साइकिलिंग शामिल है। लेकिन इससे भी कोई फायदा नहीं हुआ।

भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने मांग की कि विनेश को थोड़ा और समय दिया जाए, लेकिन उनकी मांग नहीं सुनी गई।

बता दें कि विनेश का बुधवार को करीब 10 बजे गोल्ड मेडल के लिए अमेरिका की रेसलर सारा एन हिल्डरब्रांट से फाइनल मुकाबला होना था।

इससे पहले मंगलवार को उन्होंने सेमीफाइनल में क्यूबा की लोपेज गुजमान को 5-0 से हराया था। वह ओलंपिक के फाइनल में पहुंचने वाली पहली महिला पहलवान बनीं थीं।

ये भी पढ़ें- 

Paris Olympics: भारत को आज विनेश-चानू-अविनाश से Gold की उम्मीद, ये है इवेंट लिस्ट पूरी Details

Paris Olympics: Neeraj Chopra ने जीता Gold तो लाखों को होगा ये बड़ा फायदा, क्या फिर से रचेंगे इतिहास

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरें

Breaking News : 16 October

Breaking News : 15 October