Homeस्पोर्ट्सParis Olympics 2024: ओलंपिक में भारत के लिए बुरा दिन, 1 ही...

Paris Olympics 2024: ओलंपिक में भारत के लिए बुरा दिन, 1 ही दिन में लगे 5 झटके

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Bad day for India at Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में 7 अगस्त भारत के लिए एक बेहद बुरा दिन साबित हुआ। जहां भारत को 1 ही दिन में 5 बडे झटके लगे।

बीते रोज न सिर्फ विनेश फोगाट कुश्ती के फाइनल मुकाबले से बाहर हुई, बल्कि अन्य खेलों में भी भारत के खिलाड़ी अपना दम नहीं दिखा पाए और आखिरी पड़ाव तक पहुंच के बाहर हो गए।

आइए आपको बताते हैं 7 अगस्त कैसे भारत के लिए बुरा दिन साबित हुआ…

1. विनेश फोगाट ओलंपिक से बाहर, लिया संन्यास

7 अगस्त को साढ़े 12 बजे Women’s Freestyle Wrestling 50kg (महिला फ्रीस्टाइल कुश्ती 50kg) का फाइनल मुकाबला होना था, जिसमें भारत की रेसलर Vinesh Phogat (विनेश फोगाट) खेलने वाली थी।

अब तक के सभी मुकाबलों में विनेश का प्रदर्शन इतना अच्छा था कि लोगों को यकीन था कि वो भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतेंगी और अगर गोल्ड न भी मिला तो सिल्वर मेडल तो पक्का है।

लेकिन 12 बजे ही ये बुरी खबर आ गई कि तय वजन से 100 ग्राम ज्यादा वजन होने के कारण विनेश को Paris Olympics से Disqualifie कर दिया गया है।

Vinesh Phogat
Vinesh Phogat

पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें… Vinesh Phogat Disqualified: विनेश फोगाट हुईं Paris Olympics से बाहर, PM मोदी ने कहा- आप चैंपियन हो

ये खबर आते ही करोड़ों भारतीयों का दिल टूट गया।

किसी भी तरह की कोई कोशिश काम नहीं आई और मुकाबले से बाहर होने के साथ ही Vinesh Phogat ने कुश्ती से भी संन्यास ले लिया।

 2. मीराबाई चानू Weight Lifting में हारी

Mirabai Chanu भी Paris Olympics में वेटलिफ्टिंग में मेडल से चूक गईं। उन्होंने 114 किलो वजन उठाने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहीं

Mirabai Chanu, Paris Olympics
Mirabai Chanu, Paris Olympics

चानू ने कुल 199 किलो वजन उठाया और महज 1 किलो के अंतर से ब्रॉन्ज मेडल जीतने से चूक गईं।

थाईलैंड की सुरोडचना खंबाओ ने कुल 200 किलो उठाकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।

3. Steeple Chase Race में मेडल से चूके अविनाश साबले

Paris Olympics में पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपल चेज के फाइनल में हिस्सा ले रहे Avinash Sable भी मेडल से चूक गए।

वो टॉप-10 में भी नहीं पहुंच पाए।

Avinash Sable, Paris Olympics 2024
Avinash Sable, Paris Olympics 2024

फाइनल मुकाबले में Avinash Sable समेत कुल 15 एथलीट ने हिस्सा लिया था, जिसमें भारतीय रेसर 11वें स्थान पर रहे।

भारत के नेशनल रिकॉर्ड होल्डर Avinash Sable ने 8:14.18 मिनट में अपनी रेस पूरी की।

4. रेसलर अंतिम पंघाल की ओलिंपक मान्यता रद्द (Antim Panghal’s Olympic Recognition Cancelled)

7 अगस्त को ही इंडियन रेसलर Antim Panghal की पेरिस ओलंपिक गांव की मान्यता को रद्द कर दिया गया और उन्हें उनके पूरे दल के साथ पेरिस छोड़ने का आदेश दिया गया।

क्योंकि अंतिम ने अपनी बहन को अपना आई कार्ड दिया था जिसका इस्तेमाल करके उसने ओलिंपिक खेल गांव में एंट्री ली और जब वो बाहर निकल रही थीं तो सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें पकड़ लिया। जिससे इस बात का खुलासा हुआ।

Antim Panghal Paris Olympics
Antim Panghal Paris Olympics

इसके बाद दोनों को पुलिस स्टेशन ले जाया गया। जहां उनके बयान दर्ज किए गए। इ

सके बाद दोनों को ही पेरिस से तुरंत डिपोर्ट करने के आदेश दिए गए।

तुर्की की पहलवान ने अंतिम को हराया

Antim Panghal पेरिस ओलिंपिक में बुधवार को तुर्की की येतगिल जेनिप से 10-0 से हार के बाद बाहर हो गईं

ओलिंपिक डेब्यू करने वाली अंतिम की रेपेचेज के जरिए कांस्य पदक की दौड़ में बने रहने की उम्मीद भी टूट गई है।

जेनिप के क्वार्टर फाइनल में जर्मनी की एनिका वेंडल से हारने के बाद ये उम्मीद खत्म हो गई।

5. Indian Women’s Table Tennis Team फाइनल से बाहर

Women’s Table Tennis के Quarterfinals में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा और Paris Olympics में भारत का टेबल टेनिस अभियान खत्म हो गया।

मनिका बत्रा, श्रीजा अकुला और अर्चना कामथ (Manika Batra, Archana Kamat, Shreeja Akula) वाली भारतीय महिला टीम रियो 2016 की रजत पदक विजेता जर्मनी से 1-3 से हार गई।

Archana Kamat (अर्चना कामथ) ने इस मुकाबले में भारत की एकमात्र जीत हासिल की। ​​

Manika Batra, Archana Kamat, Shreeja Akula, India in Olympics
Manika Batra, Archana Kamat, Shreeja Akula, India in Olympics

Paris Olympics में पहली बार टीम स्पर्धाओं में प्रतिस्पर्धा कर रहा भारत भी पुरुषों की स्पर्धा के शुरुआती दौर में पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना से हार गया।

एकल प्रतियोगिताओं में मनिका बत्रा (Manika Batra) और श्रीजा अकुला (Shreeja Akula) ने महिलाओं की स्पर्धा में अंतिम 16 में जगह बनाई, जबकि पांच बार के ओलंपियन शरत कमल और हरमीत देसाई पुरुषों की स्पर्धा के शुरुआती दौर में बाहर हो गए।

बता दें कि इसके पहले Indian Hockey Team भी 6 अगस्त को जर्मनी की टीम से सेमीफाइनल का मुकाबला हार गई थी। जिससे भारतीयों का हॉकी में गोल्ड का सपना टूट गया।

नीरज चोपड़ा से गोल्ड की उम्मीद

8 अगस्त को रात 11.55 बजे भारत के गोल्डन ब्वॉय Neeraj Chopra Men’s Javelin Throw का Final मुकाबला खेलने वाले हैं।

Neeraj Chopra, Paris Olympics
Neeraj Chopra, Paris Olympics

नीरज से पूरे देश को गोल्ड की उम्मीद है।

ब्रॉन्ज मेडल के लिए खेलेगी हॉकी टीम

8 अगस्त को ही indian hockey team (भारतीय पुरुष हॉकी टीम) Paris Olympics में ब्रॉन्ज मेडल के लिए खेलने उतरेगी।

भारत का मुकाबला स्पेन से होगा।

indian hockey team olympics
indian hockey team olympics

भारत को सेमीफाइनल में जर्मनी के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। जिससे गोल्ड मेडल का सपना टूट गया लेकिन ब्रॉन्ज मेडल की उम्मीद बाकी है।

ये भी पढ़ें- 

Paris Olympics: विनेश फोगाट ने कुश्ती से लिया संन्यास, सिल्वर मेडल के लिए स्पोर्ट्स कोर्ट में की अपील

दिल तोड़ने वाली है विनेश फोगाट की ये तस्वीर: राहुल, मोदी समेत इन नेताओं ने किया सपोर्ट

- Advertisement -spot_img