Manish Sisodia Bail: नई दिल्ली। शराब नीति मामले में सुप्रीम कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को जमानत दे दी है।
सुप्रीम कोर्ट ने शर्त लगाते हुए उन्हें अपना पासपोर्ट सरेंडर करने और गवाहों को प्रभावित न करने का निर्देश दिया है।
दिल्ली शराब नीति मामले में जमानत मिलने के 17 महीने बाद मनीष सिसोदिया जेल से बाहर आने वाले हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने सिसोदिया को 10-10 लाख रुपये के दो मुचलकों पर जमानत दी है।
अदालत ने हर हफ्ते सोमवार को जांच अधिकारी को रिपोर्ट करने की शर्त पर जमानत दी है।
Manish Sisodia Bail: ईडी की दिल्ली सचिवालय जाने से रोकने की मांग को कोर्ट ने किया खारिज –
#WATCH | Delhi | On Supreme Court grants bail to AAP leader Manish Sisodia in the excise policy irregularities case, Advocate representing Manish Sisodia, Rishikesh Kumar says, "The court has said that if you have the evidence then there is no case of tampering. If you have kept… pic.twitter.com/ftnTscRclo
— ANI (@ANI) August 9, 2024
ईडी के वकील ने मांग की कि पूर्व मंत्री को दिल्ली सचिवालय जाने से रोकने की शर्त को भी आधार बनाकर जमानत दिया जाए, लेकिन कोर्ट ने इससे इनकार कर दिया।
Manish Sisodia Bail: संजय सिंह के घर बांटी गईं मिठाइयां –
#WATCH | Delhi | Sweets being distributed at the residence of AAP leader Sanjay Singh as Supreme Court grants bail to AAP leader Manish Sisodia in the excise policy irregularities case. pic.twitter.com/aVAxLNnryF
— ANI (@ANI) August 9, 2024
मनीष सिसोदिया को जमानत मिलने के बाद आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के घर पर मिठाइयां बांटी गई हैं।
मनीष सिसोदिया को जमानत मिलने के बाद आप नेताओं में खुशी की लहर है।
Manish Sisodia Bail: जमानत केंद्र सरकार की तानाशाही पर तमाचा – संजय सिंह
#WATCH | On bail granted to Manish Sisodia, AAP MP Sanjay Singh says, "This is a big relief for the Aam Aadmi Party, for the people of Delhi. Now the path to justice will open soon for Arvind Kejriwal and Satyendra Jain. Will the Prime Minister of the country give an account of… pic.twitter.com/w12W9rAVFx
— ANI (@ANI) August 9, 2024
मनीष सिसोदिया को जमानत मिलने पर संजय सिंह ने कहा कि ये सत्य की जीत है।
जैसा कि मैंने पहले कहा है, इस मामले में कोई सच्चाई/सबूत नहीं है।
हमारे नेताओं को जबरन जेल में डाल दिया गया। मनीष सिसोदिया को 17 महीने तक जेल में रखा गया।
मैं सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद देता हूं कि हमें न्याय मिला और फैसला AAP के पक्ष में आया और हर कार्यकर्ता उत्साहित है।
मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि अरविंद केजरीवाल और सत्येन्द्र जैन भी जल्द जेल से बाहर आएं। यह केंद्र सरकार की तानाशाही पर तमाचा है।
सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दी, मनीष सिसोदिया 17 महीने बाद जेल से बाहर आएंगे@msisodia @AamAadmiParty @ArvindKejriwal @SanjayAzadSln #SupremeCourtOfIndia #ManishSisodia #AAP #bail pic.twitter.com/xbHK2Wfok6
— Chautha Khambha (@chauthakhamba) August 9, 2024
Manish Sisodia Bail: फरवरी 2023 में किया था गिरफ्तार –
गौरतलब है कि शराब नीति मामले में मनीष सिसोदिया को फरवरी 2023 में गिरफ्तार किया गया था और तभी से वे जेल में बंद हैं।
इससे पहले भी सिसोदिया जमानत के लिए कोर्ट का रुख कर चुके हैं, लेकिन हर बार ईडी और सीबीआई ने उन्हें जमानत देने का विरोध किया।
यह भी पढ़ें – बाघों की घटती आबादी के बीच इस राज्य में बनेगा देश का तीसरा बड़ा टाइगर रिजर्व