Jaya Bachchan-Jagdeep Dhankhar : राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ विपक्ष महाभियोग प्रस्ताव लाने की तैयारी में है।
इसकी वजह है राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और सांसद जया बच्चन के बीच हुई तीखी बहस।
सभापति और सांसद के बीच तीखी बहस
मानसून सत्र के 15वें दिन संसद की कार्यवाही के दौरान राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और सपा सांसद जया बच्चन के बीच नाम को लेकर बहस हो गई।
दरअसल सभापति धनखड़ ने सपा सांसद को जया अमिताभ बच्चन कहकर संबोधित किया था।
इस पर जया बच्चन ने आपत्ति जताई और कहा दिया कि आपकी टोन ठीक नहीं है।
यह सुनकर धनखड़ नाराज हो गए और उन्होंने कह दिया कि वो इसे बर्दाश्त नहीं करूंगे।
पढ़िए राज्यसभा में क्या क्या हुआ
पहले सपा सांसद जया बच्चन ने कहा कि मैं कलाकार हूं। बॉडी लैंग्वेज समझती हूं। एक्सप्रेशन समझती हूं।
मुझे माफ कीजिए, लेकिन आपके बोलने का टोन स्वीकार नहीं है। इसके बाद सभापति नाराज हो गए।
जगदीप धनखड़ ने कहा कि आप जानती हैं कि एक एक्टर को डायरेक्टर कंट्रोल करता है।
आप सेलिब्रिटी हों या कोई और, आपको डेकोरम बनाकर करना होगा।
आप सीनियर मेंबर चेयर को नीचा दिखा रही हैं। आप मेरी टोन पर सवाल उठा रही हैं। इसे बर्दाश्त नहीं करूंगा।
जया और धनखड़ के बीच हुए विवाद के दौरान राज्यसभा में हंगामा शुरु हो गया।
विपक्षी सांसदों ने दादागिरी नहीं चलेगी के नारे लगाए और राज्यसभा से वॉकआउट कर दिया। व
हीं जया बच्चन सदन ने बाहर निकलकर धनखड़ से माफी की मांग की।
जया के नाम पर पहले भी हुआ विवाद
जया बच्चन सदन में खुद को ‘जया अमिताभ बच्चन’ कहकर संबोधित करने को लेकर नाराज हैं।
22 जुलाई से शुरू हुए मानसून सत्र में इस मुद्दे पर जया और सभापति के बीच इससे पहले भी दो बार विवाद हुए हैं।
जया के नाम पर सबसे पहला विवाद 29 जुलाई को हुआ था।
राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने सदन में जया बच्चन को ‘श्रीमती जया अमिताभ बच्चन जी’ नाम से संबोधित किया था।
इस पर जया उपसभापति पर भड़क गईं। बोलीं- सर, सिर्फ जया बच्चन बोलते तो काफी था।
फिर नाम को लेकर दूसरा विवाद 5 अगस्त को हुआ था।
प्रश्नकाल के दौरान सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा सप्लीमेंट्री नंबर 4, श्रीमती जया अमिताभ बच्चन।
तब भी जया भड़क गई थीं, तो सभापति धनखड़ ने उन्हें टोकते हुए कहा कि अगर आपको आपत्ति है तो नाम बदलवा लीजिए।
तब जया ने कहा कि उन्हें अपनी शादी और अपने पति की उपलब्धियों पर गर्व है।
वहीं जया बच्चन ने ये भी कहा कि महिलाओं की अपनी पहचान होती है। उन्हें पति के नाम के साथ संबोधित करने की जरूरत नहीं है।
धनखड़ से आर-पार के मूड में विपक्ष
विपक्ष सभापति धनखड़ से आर-पार के मूड में हैं और उन्हें पद से हटाने के लिए महाभियोग प्रस्ताव ला सकती है।
राज्यसभा में समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने सभापति जगदीप धनखड़ की टोन पर सवाल उठाए।
इस पर सभापति जगदीप धनखड़ भड़क गए और जया मर्यादित आचरण की नसीहत दे डाली।
इसके बाद विपक्षी सदस्यों ने ‘दादागीरी नहीं चलेगी’ के नारे लगाते हुए वॉकआउट कर दिया।
राज्यसभा में विपक्ष के आचरण को अमर्यादित बताते हुए निंदा प्रस्ताव भी पारित हुआ।
वहीं विपक्ष राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाने की तैयारी कर रहा है।
अनुच्छेद 67 (बी) कहता है कि उपराष्ट्रपति को राज्यसभा के सभी तत्कालीन सदस्यों के बहुमत द्वारा पारित और लोकसभा द्वारा सहमत एक प्रस्ताव द्वारा उनके कार्यालय से हटाया जा सकता है।
इसके लिए 14 दिन का नोटिस देना पड़ता है।
ये खबर भी पढ़ें – राज्यसभा में सिंधिया की जगह कौन, BJP के कई नेता कतार में