Balaghat Fake Medicine : उत्तरप्रदेश और बिहार से आए कुछ लोग किसानों को केमिकल युक्त नकली दवा बेच रहे हैं।
अधिक दूध उत्पादन का दावा करके बेची जा रही इस दवा के कारण मवेशियों की जान खतरे में हैं।
नकली दवा से बीमार हो रहे मवेशी
मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में कैल्शियम के नाम पर गांव-गांव में नकली दवा का व्यापार किया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि मवेशियों के लिए यह दवा लाभदायक है।
लेकिन इस दवा के सेवन से मवेशी बीमार हो रहे हैं। वहीं कुछ मवेशियों की मौत तक हो गई है।
ग्रामीणों ने बताया कि जिनके घरों में दो से अधिक मवेशी दिखाई देते है।
ये लोग वहां जाकर उन किसानों से संपर्क करते है और केमिकल युक्त दवा उन्हें बेचते थे।
यह लोग एक बार जिस गांव में चले जाते थे, वहां दवा बेचने के बाद दोबारा नहीं जाते हैं।
70 की दवा 500 रुपए में बिक रही
किसानों ने बताया कि मवेशियों का दूध बढ़ाने के नाम पर उन्हें गुमराह किया जा रहा है।
ग्राम गर्रा में बाहर से आकर कुछ युवक 70 रुपए की बीलिंग के कैल्शियम युक्त डिब्बे को 500 रूपये तक के दामों पर बेच रहे है।
यह कैल्शियम पूरी तरह मिलावटी है और इससे किसी प्रकार का कोई फायदा ना होकर नुकसान हो रहा है।
वहीं जो दवाएं बेची जा रही है उसका किसी प्रकार का कोई रजिस्ट्रेशन नहीं है।
पुलिस और ड्रग्स इंस्पेक्टर कर रहे जांच
मवेशियों की दवा का विक्रय करने वाले एमआरओ ने कोतवाली पुलिस में शिकायत की है कि कैल्शियम युक्त दवा खाने से मवेशी बीमार हो रहे है। कुछ मवेशियों की मौत भी हो रही हैं।
वहीं किसानों की शिकायत पर कोतवाली थाना पुलिस ने दवा का विक्रय करने वाले युवकों को पकड़ने की कार्रवाई की है।
मामले की उचित जांच और कार्रवाई के लिए ड्रग्स इंस्पेक्टर भी मामले की जांच कर रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें – जननी एक्सप्रेस नहीं पहुंची तो ट्रॉली में ही जन्मी लाडली लक्ष्मी